नई दिल्ली: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश की सोमवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौत हो गई. 13 दिसंबर की रात कुछ युवकों ने महेश को आग लगा दी थी. इससे वह गंभीर रूप से जल गया था. करीब 27 दिन दिन तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया. हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में मंगलवार को महेश का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया. महेश की बॉडी एम्स ट्रामा सेंटर से बाहर निकली तो बिट्टू बजरंगी फूट-फूट कर रोने लगा.
बता दें कि 13 दिसंबर की रात को करीब एक बजे महेश मंडी में था. इस दौरान एक कार में चार-पांच युवक आए और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो. हां कहने पर उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ उसके ऊपर छिड़क दिया और आग लगा दी. इससे महेश गंभीर रूप से झुलस गया. अपने दिए गए बयान में महेश ने बताया था कि वह एक हमलावर अरमान को पहचानता है, जो पहले सब्जी मंडी में ही जूस की रेहड़ी लगाता था.
गौरतलब है कि नूंह हिंसा में बिट्टू बजरंगी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था. बिट्टू बजरंगी 31 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद चर्चा में आया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था. फिलहाल बिट्टू बजरंगी जमानत पर है. बिट्टू के भाई महेश के साथ हुई वारदात को नूंह की घटना से ही जोड़ कर देखा गया, लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी बात से इनकार किया था.
यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई की मौत, बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग