ETV Bharat / state

दिल्ली: 150 फोन नंबर से खुला 42 लाख रुपये की लूट का राज, 9 आरोपी गिरफ्तार - उत्तर पश्चिम जिला पुलिस

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने मौर्या इंक्लेव इलाके में करीब 42 लाख रुपये की लूट की वारदात के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटे गए रुपयों में 30 लाख रुपये बरामद कर लिया है. 150 फोन नंबर और 50 आईएमईआई से मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ की कर रही है.

delhi crime news, लूट का मामला, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में लूट के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने मौर्या इंक्लेव इलाके में करीब 42 लाख रुपये की लूट की वारदात के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लूटे गए रुपयों में 30 लाख रुपये बरामद कर लिया है. 150 फोन नंबर और 50 आईएमईआई से मामले का खुलासा हुआ है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज आरोपियों का सुराग मिला.

बता दें कि राजधानी दिल्ली के मौर्य एनक्लेव थाना इलाके में बदमाशों ने चावल व्यापारी से 42 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. हथियारबंद बदमाशों ने चावल व्यापारी रजनीश गर्ग के पीतमपुरा स्थित ऑफिस में लुट की वारदात की थी और फरार हो गए थे. इस मामले में कंपनी के कर्मचारी प्रवीण जैन ने शिकायत दी थी. वहीं मामले की संगीता को देखते हुए डीसीपी उषा रंग रंगनानी के स्पेशल स्टाफ की एक टीम बनाई गई थी.

पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी कथित बाबा सच्चिदानंद के बाद शिष्या गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एसआई सनी कुमार हिमांशु को जांच सौंपी गई. उन्होंने मौका-ए-वारदात से सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए और उसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम किराड़ी पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा तलाशा तो उन्हें वारदात में इस्तेमाल दोनों बाइक के नंबर मिल गए. इस आधार पर पुलिस बाइक के मालिक विकास और सुमित तक पहुंची, जहां उन्हें गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 50 हजार रुपये लेकर उन्होंने बाइक बदमाशों को दी थी. साथ ही विकास और सुमित ने वारदात में शामिल रजत, संतोष, दीपक, प्रवेश और समीर के नाम फोन नंबर और बाकी की जानकारी भी दी.

delhi crime news, लूट का मामला, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

पढ़ें: जून में पत्नी ने जीजा संग मिलकर की थी पति की हत्या, जुलाई में हुआ खुलासा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात के बाद आरोपी लूटे हुए पैसों से ही दिल्ली के बाहर अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं. पुलिस सभी के नंबरों की डिटेल निकालनी शुरू करें और करीब 150 से 200 नंबर की एक लिस्ट बनाई, जिससे वारदात से पहले आरोपी लगातार बात कर रहे थे. इसी दौरान जफर नाम के एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला, जो कि आरोपियों के परिवार से सीधा संपर्क में था. पुलिस ने जफर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि पांचों आरोपी नांगलोई के एक होटल में रुके हुए हैं. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, आगे की पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि जफर और राकेश ने ही मुखबिरी की थी. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने मौर्या इंक्लेव इलाके में करीब 42 लाख रुपये की लूट की वारदात के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लूटे गए रुपयों में 30 लाख रुपये बरामद कर लिया है. 150 फोन नंबर और 50 आईएमईआई से मामले का खुलासा हुआ है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज आरोपियों का सुराग मिला.

बता दें कि राजधानी दिल्ली के मौर्य एनक्लेव थाना इलाके में बदमाशों ने चावल व्यापारी से 42 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. हथियारबंद बदमाशों ने चावल व्यापारी रजनीश गर्ग के पीतमपुरा स्थित ऑफिस में लुट की वारदात की थी और फरार हो गए थे. इस मामले में कंपनी के कर्मचारी प्रवीण जैन ने शिकायत दी थी. वहीं मामले की संगीता को देखते हुए डीसीपी उषा रंग रंगनानी के स्पेशल स्टाफ की एक टीम बनाई गई थी.

पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी कथित बाबा सच्चिदानंद के बाद शिष्या गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एसआई सनी कुमार हिमांशु को जांच सौंपी गई. उन्होंने मौका-ए-वारदात से सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए और उसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम किराड़ी पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा तलाशा तो उन्हें वारदात में इस्तेमाल दोनों बाइक के नंबर मिल गए. इस आधार पर पुलिस बाइक के मालिक विकास और सुमित तक पहुंची, जहां उन्हें गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 50 हजार रुपये लेकर उन्होंने बाइक बदमाशों को दी थी. साथ ही विकास और सुमित ने वारदात में शामिल रजत, संतोष, दीपक, प्रवेश और समीर के नाम फोन नंबर और बाकी की जानकारी भी दी.

delhi crime news, लूट का मामला, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

पढ़ें: जून में पत्नी ने जीजा संग मिलकर की थी पति की हत्या, जुलाई में हुआ खुलासा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात के बाद आरोपी लूटे हुए पैसों से ही दिल्ली के बाहर अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं. पुलिस सभी के नंबरों की डिटेल निकालनी शुरू करें और करीब 150 से 200 नंबर की एक लिस्ट बनाई, जिससे वारदात से पहले आरोपी लगातार बात कर रहे थे. इसी दौरान जफर नाम के एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला, जो कि आरोपियों के परिवार से सीधा संपर्क में था. पुलिस ने जफर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि पांचों आरोपी नांगलोई के एक होटल में रुके हुए हैं. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, आगे की पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि जफर और राकेश ने ही मुखबिरी की थी. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.