नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाने इलाके में मंगलवार शाम एटीएम कैशवेन पर तैनात गार्ड उदयपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इसके बाद बदमाश करीब 11 लाख रुपए कैश लूट कर फरार हो गए. अब इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें एक शख्स को कैश के बक्से को कमर में लादकर भागते देखा जा रहा है. इस घटना की सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को दी गई. (CCTV footage of ATM cash van guard murder surfaced in Wazirabad)
घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी और मौके पर मौजूद चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है और परिवार को किसी भी तरह का सहयोग पुलिस से नहीं मिल रहा है.
मृतक गार्ड के परिजनों ने आरोप लगाया कि वह मंगलवार रात से परेशान है. उन्होंने बताया कि एक अनजान नंबर से उनके पास कॉल आई, जिसमें घटना के बारे में उन्हें बताया गया. परिवार के लोग तुरंत आईएसबीटी ट्रामा सेंटर अस्पताल पहुंचे. उन्हें मृतक के पास तक नहीं जाने दिया गया. अब परिवार सुबह से सब्जी मंडी मोर्चरी पर पोस्टमार्टम के लिए इंतजार कर रहा है. जांच अधिकारी अभी तक शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नहीं पहुंचे हैं.
परिवार का आरोप है कि कैश वैन पर कंपनी की तरफ से हमेशा दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी भेजे जाते हैं, लेकिन मंगलवार को उदयपाल को अकेले ही क्यों भेजा गया. दिल्ली में इस तरह की वारदात के बाद कोई भी सुरक्षित नहीं है. जहां दिल्ली पुलिस लोगों की सुरक्षा का दम भरती है. वहीं, अपराधी बेखौफ अंदाज में अपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: बवाना के होटल में संदिग्ध परिस्थिति में युवक युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस
परिवार के लोगों का कहना है कि कंपनी के दोषी अधिकारियों पर पुलिस कार्रवाई करें, जिसकी वजह से कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहां कंपनी कैश के साथ वैन पर दो गार्ड तैनात करती हैं तो एक गार्ड को भेजकर कंपनी के अधिकारी खानापूर्ति क्यों कर रहे है? परिवार की मांग है कि मृतक उदयपाल के परिवार में उसके अलावा कमाने वाला कोई नहीं है. दो बच्चे हैं. पढ़ाई करते हैं. उदयपाल की बीवी भी बीमार रहती है. कंपनी की ओर से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि परिवार का गुजारा हो सके. वहीं, जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी दावा कर रहे हैं पुलिस सबूतों ओर सीसीटीवी के आधार पर जल्द अपराधी को पकड़कर मामले को सुलझा लेगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से गाजियाबाद आकर करते थे स्टंट, तीन आरोपी गिरफ्तार