नई दिल्ली: सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का अब समाधान होने जा रहा है. इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. ये कमेटी सभी समस्याओं का समाधान एक निश्चित समय में करेगी. एक हफ्ते में इससे जुड़ी प्रक्रिया सामने आएगी.
समस्याएं जल्द सुलझेगी
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) में इन दिनों सफाई कर्मचारियों को लेकर बवाल अपने शिखर पर है. जिसके बाद आखिरकार उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने फैसला किया है कि सफाई कर्मचारियों की जितनी भी समस्याएं हैं उनका समाधान जल्द से जल्द किया जाए. जिसके लिए ना सिर्फ उत्तर दिल्ली नगर निगम में एक विशेष कमेटी बनाई जा रही है बल्कि इस पूरे मामले पर खुद मेयर और कमिश्नर समेत निगम के तमाम आला अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं.
कर्मचारी कई बार कर चुके हैं शिकायत
कुछ दिन पहले मोती नगर वार्ड की सफाई कर्मचारियों ने एक साथ एकत्रित होकर अपने वार्ड के निगम पार्षद से अपनी मांगों को लेकर बातचीत भी की थी. आपको बता दें कि मोती नगर वार्ड के निगम पार्षद विपिन मल्होत्रा स्टैंडिंग कमिटी के डिप्टी चेयरमैन भी हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने जब विपिन मल्होत्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए एक विशेष कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो कि तिलकराज कटारिया की अध्यक्षता में काम करेगी.
निश्चित समय में काम करेगी कमेटी
खास तौर पर इस कमेटी को एक टाइम दिया जाएगा जिसके अंदर उसे सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों पर काम करना होगा. विपिन मल्होत्रा ने बातचीत के दौरान बताया कि देश के प्रधानमंत्री सफाई कर्मचारियों की बहुत ज्यादा इज्जत करते हैं.
इन्हीं सब चीजों से प्रेरणा लेते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम जल्द ही सफाई कर्मचारियों को पक्का करेगी. फिलहाल अभी हम समय बता नहीं सकते कब तक पक्का होंगे.