नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार हालात भयावह होते जा रहे हैं. कोरोना से ग्रसित लोगों की मौत का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें उनके परिवार के द्वारा अंतिम संस्कार तक नसीब नहीं हो रहा है. इसी बीच नरेला थाने की पुलिस ने कोविड से ग्रसित एक महिला का अंतिम संस्कार कराया.
दरअसल, महिला को 22 तारीख को कोविड के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 27 तारीख को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस दौरान मृतक के परिवार भी अस्पताल में मौजूद थे, लेकिन श्मशान की औपचारिकताओं को पूरा करने की स्थिति में नहीं थे और कोई सहायता भी करने नहीं आ रहा था.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 24 घण्टे में 368 मौत, एक लाख के करीब पहुंचे सक्रिय मरीज
इस बीच इसकी सूचना नरेला थाने को दी गई, जिसेक बाद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस का व्यवस्था कराया और श्मशान घाट लेकर गए. जब यह देखा कि श्मशान घाट पर भी कोई सामने नहीं आ रहा है, तो पुलिसकर्मियों ने ही महिला का अंतिम संस्कार करवा दिया.