नई दिल्ली: लॉकडाउन 4 में भी प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग राज्यों में भेजे जाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मोहन गार्डन पुलिस लोगों को रेल यात्रा के बारे में जागरूक करती हुई नजर आयी.
मजदूरों को भेजने के लिए किया जा रहा ट्रेनों का इंतजाम
ये नजारा मोहन गार्डन इलाके का है. जहां एसएचओ बलजीत सिंह की टीम की ओर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है. अनाउंसमेंट में यह बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों को यूपी और बिहार जाने के लिए ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसलिए कोई भी मजदूर अनावश्यक चिंता ना करें.
डीएम ऑफिस बुलाकर दी जाएगी जानकारी
इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए जिन मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेज कर डीएम ऑफिस बुलाया जाएगा. जहां उन्हें आगे की यात्रा की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही जिन मजदूरों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. वे डीएम ऑफिस जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
मैसेज आए बिना ना निकलें घर से बाहर
इसके साथ ही ये भी बताया गया कि मोबाइल पर बिना मैसेज रिसीव किए कोई भी व्यक्ति अपने घर से निकलने की कोशिश ना करें.