नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों लगातार अलग-अलग जगहों पर मॉक ड्रिल कर दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अगर दिल्ली में किसी भी तरीके की आपदा आती है तो उससे निपटने के लिए प्रशासन कितना मुस्तैद है. पहले भी इस तरीके की मॉक ड्रिल उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में की गई. इसी क्रम में शनिवार को इंद्रलोक इलाके में मॉक ड्रिल कर सभी विभागों की सक्रियता को परखा गया.
इस मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे और कई अलग-अलग संबंधित विभागों के जवानों ने भी अपनी सक्रियता दिखाई. इस मॉक ड्रिल में यह दिखाया कि इलाके में अधिकारी कितने मुस्तैद हैं और कितने सतर्क हैं? इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया कि अगर किसी भी तरीके की आतंकवादी गतिविधियां होती है तो उसे किस तरीके से निपटा जा सकता है? दिल्ली पुलिस और संबंधित एजेंसियां समय-समय पर अपने विभागों की मुस्तैदी को जांचने के लिए इस तरह की मॉक ड्रिल करती है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए तीन साल बाद कर दी पड़ोसी की हत्या
बता दें, राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जमकर मॉक ड्रिल किया था. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित v3s मॉल में स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया था. इस मॉक ड्रिल में दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट के अलावा दमकल, कैट्स और जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही. यहां पर एक आईईडी के मिलने की स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसका संचालन पूर्वी जिला एवं स्पेशल सेल की तरफ से किया गया था. बीडीटी, क्यूआरटी, डीडीएमए और एसडीएम प्रीत विहार के स्टाफ, क्राइम टीम, दिल्ली फायर सर्विस और कैट एम्बुलेंस ने ड्रिल में भाग लिया था.
ये भी पढ़ेंः अश्लील वीडियो बनाकर महिला को कर रहा था ब्लैकमेल, हुआ गिरफ्तार