नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के सरगना सहित तीन को किया गिरफ्तार है. ये हरियाणा से दिल्ली आकर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 31 मोबाइल फोन भी बरामद किए है.
पुलिस ने ज्वाइंट टीम बनाकर गिरफ्तार किया
उत्तरी दिल्ली में मोबाइल चोरी और झपटमारी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही थी.
इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए उत्तरी जिला नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और स्पेशल सेल के पुलिसकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम बनाई गई है.
पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली आकर मंडी में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान विनोद, विजय और योगेश के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए हुए 31 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
यह गिरोह महंगे मोबाइल लेकर रात में मेट्रो, बस या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सफर करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता था.
टेक्निकल सर्विलेंस की ली मदद
इस गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस की भी मदद ली और इसी दौरान नारकोटिक्स सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी को जानकारी मिली कि बवाना इलाके से चोरी हुई है. मोबाइल एक्टिवेशन पर जब पुलिस ने डिटेल छाना तो लोकेशन हरियाणा के पलवल का मिला, लेकिन बार-बार मोबाइल की लोकेशन रात के समय दिल्ली की आती थी.
जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को पता चला कि 15 जुलाई को इस मोबाइल की लोकेशन दिल्ली की थी. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर विजय और योगेश को दबोच लिया. इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन बरामद किए है.
अन्य साथी को भी किया गिरफ्तार
दोनों की निशानदेही पर दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से पुलिस ने इनके अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया. जहां से चोरी के 20 मोबाइल फोन और बरामद किए गए.