नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में रेस्टोरेंट मालिक और बिल्डर को धमकी भरा फोन आया. दिल्ली के सक्रिय गोगी और टिल्लू गैंग के सदस्यों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक से हर महीने एक लाख रूपये की फिरौती देने की मांग की है. बुराड़ी थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट की सुरक्षा को बढ़ा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक जेल के अंदर से ही कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के साथी ने ही रेस्टोरेंट मालिक को फोन किया और फिरौती की रकम मांगी. ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
फोन कर रेस्टोरेंट मालिक से मांगी फिरौती
दिल्ली के बुराड़ी इलाके के बिल्डर और बड़े व्यापारियों पर आजकल दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर की नजर बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों में बुराड़ी इलाके के 2 लोगों को दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र गोगी गैंग के सदस्यों का फोन आया और फिरौती की मांग की गई.
जेल से आया धमकी भरा फोन
बुराड़ी में एक रेस्टोरेंट के मालिक को पिछले दिनों धमकी भरा फोन आया और कहां गया कि फिरौती की रकम नहीं दी गई तो उसे गोली मार कर हत्या कर दी जाएगी. जिसके बाद से ही रेस्टोरेंट मालिक डरा हुआ है. सूत्रों की माने तो रेस्टोरेंट मालिक को फोन जेल के अंदर से आया है. हैरान करने वाली बात ये है कि रेस्टोरेंट मालिक को एक अन्य गैंग के सदस्य ने भी फोन कर फिरौती मांगी है.
व्यापारियों के पीछे पड़ी गैंग
टिल्लू गैंग का विरोधी जितेंद्र गोगी गैंग भी अब बुराड़ी के व्यापारियों के पीछे पड़ा हुआ है. उसने भी उसी रेस्टोरेंट मालिक को फोन कर फिरौती की मांग की है. जिसके बाद से रेस्टोरेंट मालिक अपनी जान को लेकर खतरा तो महसूस कर ही रहे हैं और डरे हुए हैं.
फिलहाल पुलिस कॉल रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है और जल्द से जल्द पूरे मामले को सुलझाने का दावा कर रही है.