ETV Bharat / state

दिल्ली के जहांगीरपुरी में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या - delhi ncr news

दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके में बुधवार को एक नाबालिग की हत्या कर दी गई. मृतक पुलिस कस्टडी से छूटते ही घर जा रहा था. तभी कुछ लड़कों ने उस पर चाकू से हमला किया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इलाके के ही कुछ दबंग लड़कों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:14 PM IST

जहांगीरपुरी में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. हत्या और लूट जैसी वारदातें तो मानो आम हो गई हैं. ताजा मामला महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी आई और जे ब्लॉक का है, जहां 16 साल के एक लड़के को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी. पुलिस कस्टडी से छूटने के बाद नाबालिग घर जा रहा था, तभी कुछ लड़कों ने उस पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.

दरअसल, जहांगीरपुरी इलाके में एक स्कूटी जलने का मामला सामने आया था. स्कूटी में आग लगाने पर शक के मामले में पुलिस ने 16 साल के लड़के को पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद देर शाम उसे छोड़ दिया गया. उसके दोस्त उसके घर वापस ला ही रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे कुछ लोगों ने नाबालिग पर हमला कर दिया और चाकू से वार कर मौका ए वारदात से फरार हो गए. आनन-फानन में घायल हालात में पीड़ित को फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य अस्पताल में ले जाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: MP का पांचवीं पास बदमाश कई राज्यों में करता था लूटपाट, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

इसके बाद उन्हें जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि इलाके के ही कुछ दबंग लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, जो पहले भी कई बार मृतक के साथ झगड़ा कर चुके थे. साथ ही साथ पुलिस की भी इस मामले में लापरवाही बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और तमाम पहलुओं से पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Rape Accused Arrested: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा व दो कारतूस गिरफ्तार

जहांगीरपुरी में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. हत्या और लूट जैसी वारदातें तो मानो आम हो गई हैं. ताजा मामला महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी आई और जे ब्लॉक का है, जहां 16 साल के एक लड़के को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी. पुलिस कस्टडी से छूटने के बाद नाबालिग घर जा रहा था, तभी कुछ लड़कों ने उस पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.

दरअसल, जहांगीरपुरी इलाके में एक स्कूटी जलने का मामला सामने आया था. स्कूटी में आग लगाने पर शक के मामले में पुलिस ने 16 साल के लड़के को पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद देर शाम उसे छोड़ दिया गया. उसके दोस्त उसके घर वापस ला ही रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे कुछ लोगों ने नाबालिग पर हमला कर दिया और चाकू से वार कर मौका ए वारदात से फरार हो गए. आनन-फानन में घायल हालात में पीड़ित को फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य अस्पताल में ले जाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: MP का पांचवीं पास बदमाश कई राज्यों में करता था लूटपाट, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

इसके बाद उन्हें जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि इलाके के ही कुछ दबंग लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, जो पहले भी कई बार मृतक के साथ झगड़ा कर चुके थे. साथ ही साथ पुलिस की भी इस मामले में लापरवाही बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और तमाम पहलुओं से पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Rape Accused Arrested: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा व दो कारतूस गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.