नई दिल्लीः आगामी पर्यावरण दिवस के मद्देनजर दिल्ली सरकार त्यागराज स्टेडियम में पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन करेगी. इस सम्मेलन को लेकर दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में पर्यावरण और वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की गई. बैठक में सम्मेलन को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
पर्यावरण सम्मेलन में बच्चों में पर्यावरण से संबंधित जागरूकता लाने के लिए फीचर फिल्म, नुक्कड़ नाटक आदि दिखाने की योजना बनाई गई. आई लव यमुना अभियान के दौरान आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए जागरुकता के साथ लोगों को संकल्प भी दिलाना है. यह संकल्प है- ना तो प्रदूषण करेंगे और ना ही अपने आसपास किसी को करने देंगे.
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में फेरबदल, आतिशी के पास सबसे अधिक 9 विभाग, जानें सब
बता दें, दिल्ली में बड़ी तेजी से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है जो कि बेहद चिंता का विषय है. साल 2016 से 2021 के बीच दिल्ली का एक्यूआई स्तर संतोषजनक रहा है. दिल्ली में एक्यूआई का लेवल 2016 में 26 था, वहीं अब यह 2022 में घटकर 6 रह गया है. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले 8 सालों में दिल्ली के प्रदूषण में 30% की कमी देखी गई है. साथ ही दिल्ली के पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. पेड़ पौधे की संख्या बढ़ाकर ही पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण बने भाजपा की मजबूरी, जानें क्यों सरकार नहीं ले रही एक्शन