नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद से ही एमसीडी पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. पूरी दिल्ली में एमसीडी की ओर से सरकारी खंभों और सरकारी जगहों पर लगे हुए राजनीतिक पोस्टर बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई.
एमसीडी की टीम ने हटाए पार्टियों के बैनर
मंगलवार को एमसीडी की टीम ने उत्तरी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में भी बड़े पैमाने पर बिजली के खंभों पर लगे हुए पोस्टर बैनरों को हटाया. बारिश होने के बाद भी एमसीडी कर्मचारी कार्रवाई करते हुए दिखाई दिए.
आचार संहिता हुई लागू
दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर नगर निगम ने राजनीतिक पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. बड़े पैमाने पर बुराड़ी इलाके से भी पोस्टर हटाने की कार्रवाई की जा रही है और इसी के तहत नगर निगम के कर्मचारी मेन रोड पर सरकारी बिजली के खंभों पर लगे हुए पोस्टर बैनर हटाने में लगे हुए हैं .
हर खंभे पर लगे राजनैतिक पोस्टर हटाए गए
बुराड़ी इलाके की अगर बात की जाए तो यहां चुनाव चाहे कोई भी हो लेकिन पोस्टरों की राजनीति सबसे ज्यादा होती है. बुराड़ी मेन रोड का शायद ही कोई एक ऐसा खंभा बचा हो, जिसमें किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि पोस्टर बैनर ना लगे हों.
चुनाव प्रचार के लिए कम पैसों में सरकारी खंभों का इस्तेमाल करना यहां के नेताओं को आसान जरिया लगता है. लेकिन अब लंबे समय से बुराड़ी इलाके में बिजली के खंभे और सरकारी इमारतों पर लगे हुए पोस्टर बैनरों को पूरी तरीके से हटा दिया गया है.