ETV Bharat / state

MCD ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ किया प्लॉगरन का आयोजन, मनोज तिवारी भी हुए शामिल - 100 days action plan to ban SUP

विश्व जल दिवस के मौके पर सोनिया विहार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाने के लिए 100 दिनों की कार्य योजना के तहत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त संजीव मिश्रा के नेतृत्व में प्लॉगरन का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 9:42 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र की तरफ से विश्व जल दिवस के मौके पर सोनिया विहार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाने के लिए 100 दिनों की कार्य योजना के तहत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त संजीव मिश्रा के नेतृत्व में प्लॉगरन का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी, पदमश्री सम्मानित, डॉ जितेंद्र सिंह शंटी, प्लॉगमैन रिपु दमन विशेष रूप से आमंत्रित थे.

इस कार्यक्रम में सोनिया विहार वार्ड की पार्षद सोनी अनुपम पाण्डेय, सभापुर वार्ड के पार्षद ब्रिजेश सिंह, अतिरिक्त आयुक्त अल्का शर्मा के अलावा विभिन्न एनजीओ जैसे विकल्प, आईपीसीए, बिस्लर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और मेट्रो वेस्ट की टीम, निगम के प्राइमरी स्कूल के बच्चे और स्वामी दयानन्द अस्पताल के नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत यमुना नदी के किनारे प्लास्टिक उठाने के लिए प्लॉगरन से की गई और उसके बाद पुश्ता सोनिया विहार स्थित मंदिर के सामने मैदान में सभी गणमान्य लोगों द्वारा पौधारोपण किया गया.

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ओर स्थानीय लोगों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागृत किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई. लोगों को बताया गया कि साग सब्जी के लिए प्लास्टिक के थैलों की बजाय जूट बैग का प्रयोग करें और व्यावहारिक आदतों में बदलाव लाकर ही इस समस्या से काबू पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Indian Embassy Attack: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास पर हमले के बाद सरकार की प्रतिक्रिया, भारत में ब्रिटिश उच्चायोग से हटाई सुरक्षा

इस दौरान यमुना नदी की सफाई के लिए कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. प्लास्टिक वेस्ट से बने फर्नीचर, टी शर्ट आदि सामान की प्रदर्शनी भी लगायी. इसके अलावा एनजीओ द्वारा स्थानीय लोगों को जूट से बने बैग भी वितरित किया गया. इस मौके पर मनोज तिवारी ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2023: ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, इन मंत्रों का करें जाप

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र की तरफ से विश्व जल दिवस के मौके पर सोनिया विहार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाने के लिए 100 दिनों की कार्य योजना के तहत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त संजीव मिश्रा के नेतृत्व में प्लॉगरन का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी, पदमश्री सम्मानित, डॉ जितेंद्र सिंह शंटी, प्लॉगमैन रिपु दमन विशेष रूप से आमंत्रित थे.

इस कार्यक्रम में सोनिया विहार वार्ड की पार्षद सोनी अनुपम पाण्डेय, सभापुर वार्ड के पार्षद ब्रिजेश सिंह, अतिरिक्त आयुक्त अल्का शर्मा के अलावा विभिन्न एनजीओ जैसे विकल्प, आईपीसीए, बिस्लर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और मेट्रो वेस्ट की टीम, निगम के प्राइमरी स्कूल के बच्चे और स्वामी दयानन्द अस्पताल के नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत यमुना नदी के किनारे प्लास्टिक उठाने के लिए प्लॉगरन से की गई और उसके बाद पुश्ता सोनिया विहार स्थित मंदिर के सामने मैदान में सभी गणमान्य लोगों द्वारा पौधारोपण किया गया.

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ओर स्थानीय लोगों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागृत किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई. लोगों को बताया गया कि साग सब्जी के लिए प्लास्टिक के थैलों की बजाय जूट बैग का प्रयोग करें और व्यावहारिक आदतों में बदलाव लाकर ही इस समस्या से काबू पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Indian Embassy Attack: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास पर हमले के बाद सरकार की प्रतिक्रिया, भारत में ब्रिटिश उच्चायोग से हटाई सुरक्षा

इस दौरान यमुना नदी की सफाई के लिए कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. प्लास्टिक वेस्ट से बने फर्नीचर, टी शर्ट आदि सामान की प्रदर्शनी भी लगायी. इसके अलावा एनजीओ द्वारा स्थानीय लोगों को जूट से बने बैग भी वितरित किया गया. इस मौके पर मनोज तिवारी ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2023: ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, इन मंत्रों का करें जाप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.