ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी: मेयर ने सीएम को लिखा पत्र, फंड जारी करने की मांग की

दिल्ली में कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिख फंड जारी करने की मांग की है.

mayor of north mcd wrote a letter to delhi cm for demanding release of funds
जय प्रकाश
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:56 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही का 460.40 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग की. ताकि डॉक्टर्स, नर्सों और स्वच्छता कर्मचारियों को बकाया 2 महीने का वेतन दिया जा सके.

नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम दिल्ली की सबसे बड़ी स्थानीय निकाय है, जिसमें 6 जोन व 6 प्रमुख अस्पताल हैं. जो शहर के लगभग 70 लाख लोगों के सेवाएं प्रदान करती है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न मंचों ने यह कहा है कि निगम वित्तीय संकट की स्थिति से गुजर रही है. उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम शहर को साफ व स्वास्थ्य रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी विशेष रूप से चिकित्सा और स्वच्छता कर्मचारी दिन-रात कोरोना वायरस के रोकथाम के कार्य में लगे हुए हैं.

260 बेड की सुविधा शुरू की

जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ विशेष व्यवस्था की है. जैसे कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल और आरबीआईपीएमटी अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए लगभग 260 बेड की सुविधा शुरू की है.

पिछले दो महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ

उन्होंने कहा कि यह गहरी चिंता का विषय है कि डॉक्टरों और नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ सहित निगम के कोरोना वॉरियर्स को पिछले दो महीनों से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. यहां तक ​​कि सफाईकर्मचारियों को फरवरी और मार्च 2021 के महीनों का वेतन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में निगम के सभी कर्मचारी अपने कर्तव्य को पूरा करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-मेयर जयप्रकाश ने सदर बाजार इलाके में दुकानों को किया सैनिटाइज, लोगों से की अपील


जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली सरकार से विभिन्न मदों के अंतर्गत मौजूदा वित्तीय वर्ष 2121-22 की पहली तिमाही की राशि जारी करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि निगम के उच्च अधिकारियों ने शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों को व्यक्तिगत रूप से निगम के वित्तीय संकट के बारे में अवगत करा कर फंड जारी करने का अनुरोध किया है. लेकिन आज तक इस वित्तीय वर्ष में दिल्ली सरकार की तरफ से उत्तरी दिल्ली नगर निगम को एक भी पैसा जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:-कोर्ट के फैसले का मेयर जयप्रकाश ने किया स्वागत, हक के फंड की लड़ाई होगी तेज



मेयर जय प्रकाश ने कहा कि वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण निगम कर्मचारी काफी परेशान है और कर्मचारियों का मनोबल कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगमों की वित्तीय स्थिति को देखते हुए इस वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही की राशि तुरंत जारी करने के लिए आपके हस्तक्षेप की आवश्यकता है.

राशि का विवरण इस प्रकार है:-

बीटीए 199.50 करोड़ रु
शिक्षा 169.50 करोड़ रु
स्वास्थ्य 37.50 करोड़ रु
शहरी विकास क्षेत्र (स्वच्छता) 54.20 करोड़ रु
कुल 460.40 करोड़ रु

ये भी पढ़ें:-नॉर्थ एमसीडी के बालक राम हॉस्पिटल को बनाया गया कोविड सेंटर

मेयर जय प्रकाश ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उपरोक्त राशि तुरंत प्रभाव से जारी कर दी जाए. ताकि निगम अपने कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान कर सके. उन्होंने मुख्यमंत्री से उपरोक्त राशि के साथ ट्रांसफर ड्यूटी के राशि भी जारी करने का अनुरोध किया.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही का 460.40 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग की. ताकि डॉक्टर्स, नर्सों और स्वच्छता कर्मचारियों को बकाया 2 महीने का वेतन दिया जा सके.

नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम दिल्ली की सबसे बड़ी स्थानीय निकाय है, जिसमें 6 जोन व 6 प्रमुख अस्पताल हैं. जो शहर के लगभग 70 लाख लोगों के सेवाएं प्रदान करती है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न मंचों ने यह कहा है कि निगम वित्तीय संकट की स्थिति से गुजर रही है. उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम शहर को साफ व स्वास्थ्य रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी विशेष रूप से चिकित्सा और स्वच्छता कर्मचारी दिन-रात कोरोना वायरस के रोकथाम के कार्य में लगे हुए हैं.

260 बेड की सुविधा शुरू की

जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ विशेष व्यवस्था की है. जैसे कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल और आरबीआईपीएमटी अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए लगभग 260 बेड की सुविधा शुरू की है.

पिछले दो महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ

उन्होंने कहा कि यह गहरी चिंता का विषय है कि डॉक्टरों और नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ सहित निगम के कोरोना वॉरियर्स को पिछले दो महीनों से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. यहां तक ​​कि सफाईकर्मचारियों को फरवरी और मार्च 2021 के महीनों का वेतन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में निगम के सभी कर्मचारी अपने कर्तव्य को पूरा करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-मेयर जयप्रकाश ने सदर बाजार इलाके में दुकानों को किया सैनिटाइज, लोगों से की अपील


जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली सरकार से विभिन्न मदों के अंतर्गत मौजूदा वित्तीय वर्ष 2121-22 की पहली तिमाही की राशि जारी करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि निगम के उच्च अधिकारियों ने शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों को व्यक्तिगत रूप से निगम के वित्तीय संकट के बारे में अवगत करा कर फंड जारी करने का अनुरोध किया है. लेकिन आज तक इस वित्तीय वर्ष में दिल्ली सरकार की तरफ से उत्तरी दिल्ली नगर निगम को एक भी पैसा जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:-कोर्ट के फैसले का मेयर जयप्रकाश ने किया स्वागत, हक के फंड की लड़ाई होगी तेज



मेयर जय प्रकाश ने कहा कि वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण निगम कर्मचारी काफी परेशान है और कर्मचारियों का मनोबल कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगमों की वित्तीय स्थिति को देखते हुए इस वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही की राशि तुरंत जारी करने के लिए आपके हस्तक्षेप की आवश्यकता है.

राशि का विवरण इस प्रकार है:-

बीटीए 199.50 करोड़ रु
शिक्षा 169.50 करोड़ रु
स्वास्थ्य 37.50 करोड़ रु
शहरी विकास क्षेत्र (स्वच्छता) 54.20 करोड़ रु
कुल 460.40 करोड़ रु

ये भी पढ़ें:-नॉर्थ एमसीडी के बालक राम हॉस्पिटल को बनाया गया कोविड सेंटर

मेयर जय प्रकाश ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उपरोक्त राशि तुरंत प्रभाव से जारी कर दी जाए. ताकि निगम अपने कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान कर सके. उन्होंने मुख्यमंत्री से उपरोक्त राशि के साथ ट्रांसफर ड्यूटी के राशि भी जारी करने का अनुरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.