नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने निगम की वित्तीय स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक बुलाई. निगम के सभी उच्च अधिकारी, वरिष्ठ पार्षदों समेत कमिश्नर ज्ञानेश भारती भी मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना को लेकर निगम की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ विशेष रूप से निगम के खराब वित्तीय हालात को लेकर भी चर्चा हुई.
'राजस्व बढ़ाने के स्त्रोत भी तलाशने होंगे'
बैठक में मेयर अवतार सिंह ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम इन दिनों भारी वित्तीय संकट से गुजर रहा है. जिससे निपटने के लिए हमें अपना राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ नए राजस्व के स्त्रोत भी तलाशने होंगे. पूरा देश इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है और हमें अपनी सेवा को मजबूत करने के लिए अधिक राजस्व और संसाधनों की आवश्यकता है.
निगम कर्मचारी की कोरोना से मृत्यु पर सीएम से मुआवजे की मांग
बैठक में शामिल सभी वरिष्ठ पार्षदों ने अपना-अपना पक्ष भी रखा. बैठक खत्म होने के बाद मेयर अवतार सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर नरेला जोन में जिस निगम कर्मचारी की मृत्यु हुई है. उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत मुहैया कराने की अपील भी की है.