नई दिल्ली: जहांगीरपुरी के रहने वाले मयंक सोनकर ने यूरोप के स्लोवेनिया में भारत का परचम लहराया है. फिटनेस बॉडी बिल्डिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.स्लोवेनिया में चार जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. मयंक ने 28 देशों के खिलाड़ियों को हराकर देश का नाम पूरे विश्व में सबसे ऊपर कर दिया. अपने गुरु सुनील लोचाब के मार्गदर्शन में मयंक सोनकर ने यह मेडल जीता.
मयंक ने मि. फिटनेस मॉडल कैटेगरी में भारत को रिप्रेजेंट किया. इसके बाद से ही इलाके के लोग हर्षित को उठे. मयंक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इवेंट के प्रेसिडेंट ने मयंक को मेडल जीतने पर मुबराक दिया है. मयंक ने बताया कि पिछले पांच सालों से मयंक लगातार इस मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. बिना किसी प्रोटीन सप्लीमेंट के प्राकृतिक फल सब्जियों का सेवन करके उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल किया है. उनका कहना है कि जो भी युवा फिटनेस के क्षेत्र में मेहनत कर रहा है उसे सप्लीमेंट या स्टेरॉयड (Steroids) से बचना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः PM मोदी ने लोगों से की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा बनने की अपील
मयंक ने बताया कि आने वाले हर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड लाने का लक्ष्य लेकर मेहनत कर रहे हैं. मयंक का कहना है कि इस तरह के खेल में सरकार की तरफ से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलती है. उम्मीद जतायी कि सरकार इस दिशा में सोचेगी और फिटनेस के क्षेत्र में जो लोग अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उसे सरकारी सहायता देगी. बता दें कि मयंक 2019 में भी यूक्रेन में खेले गए फिटनेस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड जीत चुके हैं.