नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं सामने आते रहती हैं. ताजा मामला बवाना इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहां रिविवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कवायद में जुट गईं. दमकल विभाग के अनुसार फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के जिस फैक्ट्री में आग लगी उसमे जुराब बनाने का काम किया जा रहा था. आग फैक्ट्री की पहली मंजिल पर लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि आसमान में धुएं का गुबार बन गया. हालांकि, समय रहते दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री सभी नियमों को तात्पर्य रखकर चलाई जा रही थी या फिर पुलिस और अन्य विभागों की नोक फैक्ट्री मालिक द्वारा ली गई थी, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर स्टेशन की दूरी कम होने के चलते गाड़ियां समय पर पहुंच गई. इस घटना में कितना का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: