ETV Bharat / state

Delhi Murder: मामूली कहासुनी के बाद बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार - delhi murder

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया, जिस कारण उसकी पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 8:53 AM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में मामूली कहासुनी पर एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने मामले की गहन पड़ताल के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब 2:45 बजे सब्जी मंडी थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में एक पार्क के पास एक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, जिसकी उम्र करीब 70 से 75 साल है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं. घटना की सूचना पाकर सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बेहोशी की हालत में बुजुर्ग को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और शव की पहचान करने की कोशिश की गई.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और इलाके के लोगों से भी पूछताछ की. मृतक बुजुर्ग की पहचान इलाके के ही 70 वर्षीय ज्योति प्रसाद के रूप में हुई है. सीसीटीवी से मिले सुराग से आरोपी की पहचान बादल के रूप में हुई, जो इलाके का ही घोषित अपराधी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर आरोपी को पकड़ने पहुंचा दिल्ली, रहस्मयी हालात में मौत

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका रात में कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद सब्जी मंडी इलाके में एक पार्क के पास सड़क किनारे आकर बैठ गया, जहां कुछ लोग सोए हुए थे. बुजुर्ग भी वहीं पर बैठा हुआ था. आरोपी ने उस जगह से बुजुर्ग को जाने के लिए कहा तो बुजुर्ग ने मना कर दिया. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और आरोपी ने पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी, इसके बाद वह मौके से फरार हो गया

ये भी पढ़ेंः Greater Noida Crime: दबंगों ने दलित परिवार को बेरहमी से पीटा, हरिजन एक्ट में केस दर्ज

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में मामूली कहासुनी पर एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने मामले की गहन पड़ताल के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब 2:45 बजे सब्जी मंडी थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में एक पार्क के पास एक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, जिसकी उम्र करीब 70 से 75 साल है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं. घटना की सूचना पाकर सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बेहोशी की हालत में बुजुर्ग को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और शव की पहचान करने की कोशिश की गई.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और इलाके के लोगों से भी पूछताछ की. मृतक बुजुर्ग की पहचान इलाके के ही 70 वर्षीय ज्योति प्रसाद के रूप में हुई है. सीसीटीवी से मिले सुराग से आरोपी की पहचान बादल के रूप में हुई, जो इलाके का ही घोषित अपराधी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर आरोपी को पकड़ने पहुंचा दिल्ली, रहस्मयी हालात में मौत

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका रात में कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद सब्जी मंडी इलाके में एक पार्क के पास सड़क किनारे आकर बैठ गया, जहां कुछ लोग सोए हुए थे. बुजुर्ग भी वहीं पर बैठा हुआ था. आरोपी ने उस जगह से बुजुर्ग को जाने के लिए कहा तो बुजुर्ग ने मना कर दिया. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और आरोपी ने पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी, इसके बाद वह मौके से फरार हो गया

ये भी पढ़ेंः Greater Noida Crime: दबंगों ने दलित परिवार को बेरहमी से पीटा, हरिजन एक्ट में केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.