नई दिल्ली : काला जठेड़ी और लारेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. उत्तरी बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल है.
उत्तरी बाहरी जिले के शाहबाद डेयरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने एक हथियार सप्लायर को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान रफत और मोहम्मद अयाज के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से नौ कंट्री मेड पिस्टल, दो ऑटोमेटिक पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है.
ये भी पढ़ें- DU Students Protest : कॉलेज खोलने की मांग को लेकर छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, हाल के दिनों में दिल्ली में बदमाशों के बीच आपसी गैंगवार की वारदातें बढ़ गई थीं, लिहाजा पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लारेंस बिश्नोई के गैंग को हथियार सप्लाई करने के लिए यूपी से कुछ लोग आ रहे हैं, जिसके बाद ट्रैप लगाया गया. देर रात रोहिणी सेक्टर 29 के पास एक सफेद रंग की कार को रोकने की कोशिश की गई तो कार सवार ने कार की रफ्तार तेज करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी.
जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें रफत खान नाम का शख्स गोली लगने से घायल हो गया जिसे बाद में पुलिस ने रफत और मोहम्मद अयास को गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश और पूछताछ कर रही है.