नई दिल्ली: मेट्रो की रेड लाइन पर बने प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार रात एक युवती ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे बचाने की कोशिश की. इस दौरान वो ट्रैक के बीच में आ गई. जिसके चलते वो मामूली रूप से घायल हुई है. घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के चलते 10 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही.
जानकारी के मुताबिक घटना रात लगभग 9:40 बजे रेड लाइन पर बने प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन में घटी. प्लेटफार्म पर एक युवती टहल रही थी. वहां ट्रैक पर जैसे ही मेट्रो पहुंची तो उसने सामने छलांग लगा दी. चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई. वहीं युवती ट्रैक के बीच में गिरने वे चलते मेट्रो के नीचे तो रही, लेकिन उसकी जान बच गई.
घटना की जानकारी मिलने पर मेट्रो कर्मचारियों ने सीआईएसएफ जवान की मदद से इस युवती को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस इस युवती के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
10 मिनट तक बाधित रही मेट्रो
इस घटना के चलते रेड लाइन पर तीस हजारी से इंद्रलोक के बीच लगभग 10 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही. घायल युवती को मेट्रो के नीचे से निकाला गया और उसके बाद ही मेट्रो सेवा को चलाया गया. फिलहाल मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चल रही है.