ETV Bharat / state

Delhi Crime: जहांगीरपुरी में फिर से चाकूबाजी, तीन लड़के घायल - Delhi Crime

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के जी ब्लॉक पार्क के पास सोमवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने तीन लड़कों पर चाकू से हमला कर दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 1:40 PM IST

जहांगीरपुरी में फिर से चाकूबाजी

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. लोग खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. सोमवार को लगातार दूसरे दिन जहांगीरपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें तीन लड़के घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक में रहने वाले कुछ लड़के अपने घर के बाहर खड़े थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में तीन से चार लड़के घायल हो गए. हमला करने वाले बदमाश कौन थे ? वारदात को क्यों अंजाम दिया ? इनकी जी ब्लॉक में रहने वाले लड़कों से क्या दुश्मनी है, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. लगातार हो रही इस की वारदातों के बाद से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिख रही है.

ये भी पढ़ें: DU Student Murder Case: डीयू के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

आपको याद दिला दें कि इससे पहले रविवार को भी जहांगीरपुरी जी ब्लॉक पार्क के पास 19 वर्षीय एक युवक पर चाकू से हमला किया गया था. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल की पहचान सुजल के तौर पर हुई है, जो मैक्स अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.

वारदातों में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है और पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस की कार्यशैली से लोगों में असंतोष का माहौल है. वे डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से वार कर किया घायल, पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप

जहांगीरपुरी में फिर से चाकूबाजी

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. लोग खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. सोमवार को लगातार दूसरे दिन जहांगीरपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें तीन लड़के घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक में रहने वाले कुछ लड़के अपने घर के बाहर खड़े थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में तीन से चार लड़के घायल हो गए. हमला करने वाले बदमाश कौन थे ? वारदात को क्यों अंजाम दिया ? इनकी जी ब्लॉक में रहने वाले लड़कों से क्या दुश्मनी है, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. लगातार हो रही इस की वारदातों के बाद से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिख रही है.

ये भी पढ़ें: DU Student Murder Case: डीयू के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

आपको याद दिला दें कि इससे पहले रविवार को भी जहांगीरपुरी जी ब्लॉक पार्क के पास 19 वर्षीय एक युवक पर चाकू से हमला किया गया था. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल की पहचान सुजल के तौर पर हुई है, जो मैक्स अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.

वारदातों में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है और पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस की कार्यशैली से लोगों में असंतोष का माहौल है. वे डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से वार कर किया घायल, पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.