ETV Bharat / state

सिसोदिया की होली जेल में मनेगी, जल्द ही इनके आका भी होंगे सलाखों के पीछेः कपिल मिश्रा - BJP Leader Kapil Mishra attack on AAP

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि मनीष सिसोदिया की होली तिहाड़ जेल में मनेगी. दिल्ली के साथ हुई लूट और भ्रष्टाचार का न्याय होना शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के आका भी जल्द जेल में होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 4:29 PM IST

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा

नई दिल्लीः मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच की नोंकझोंक बढ़ चुकी है. आप के नेता हों या फिर बीजेपी के नेता, दोनों एक-दूसरे पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया की होली तो तिहाड़ में मनेगी और जल्द आप के आका भी अंदर पहुंचेंगे.

कपिल मिश्रा का सिसोदिया पर पलटवारः बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि मनीष सिसोदिया की होली तिहाड़ जेल में मनेगी. दिल्ली के साथ हुई लूट और भ्रष्टाचार का न्याय होना शुरू हुआ है. आम आदमी पार्टी को कानूनी प्रक्रिया को गंभीरता से लेना होगा. मैंने पहले ही कहा था कि जिस तरह का ड्रामा आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं, यह ज्यादा नहीं चलने वाला था. सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करना सही नहीं है. उन्हें इस दिल्ली सरकार के मंत्रियों की गिरफ्तारी को और कानूनी प्रक्रिया को गंभीरता से लेना चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः International women's day: महिलाओं की आवाज़ बनीं अनीता भारद्वाज, कविताओं और सोहर ने दिलाई प्रसिद्धि

कपिल मिश्रा ने कहा कि अब तक आम आदमी पार्टी के जो नेता जेल से बाहर हैं, वह दिल्ली के विकास पर फोकस करें और पश्चाताप भी करें उन पापों के लिए, जो उन्होंने किया. तभी शायद उन्हें ईश्वर माफ कर दे. सत्येंद्र और मनीष सिसोदिया अपनी गलती की सजा पा चुके हैं और वे तिहाड़ जेल जा चुके हैं. वहीं, उनके आका भी बहुत जल्दी उनके साथ होंगे. उन्होंने कहा कि इनके जो आका हैं, जो इस पूरे भ्रष्टाचार के कर्ताधर्ता है, जिनकी जानकारी में यह पूरा घोटाला भ्रष्टाचार हुआ. वह भी बहुत जल्द उसी जगह पहुंचेंगे, जहां उनके दो साथी पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan Injured : 'प्रोजेक्ट K' के सेट पर 80 की उम्र में एक्शन सीन कर रहे थे अमिताभ बच्चन हुए घायल, पसलियों में लगी चोट

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा

नई दिल्लीः मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच की नोंकझोंक बढ़ चुकी है. आप के नेता हों या फिर बीजेपी के नेता, दोनों एक-दूसरे पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया की होली तो तिहाड़ में मनेगी और जल्द आप के आका भी अंदर पहुंचेंगे.

कपिल मिश्रा का सिसोदिया पर पलटवारः बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि मनीष सिसोदिया की होली तिहाड़ जेल में मनेगी. दिल्ली के साथ हुई लूट और भ्रष्टाचार का न्याय होना शुरू हुआ है. आम आदमी पार्टी को कानूनी प्रक्रिया को गंभीरता से लेना होगा. मैंने पहले ही कहा था कि जिस तरह का ड्रामा आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं, यह ज्यादा नहीं चलने वाला था. सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करना सही नहीं है. उन्हें इस दिल्ली सरकार के मंत्रियों की गिरफ्तारी को और कानूनी प्रक्रिया को गंभीरता से लेना चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः International women's day: महिलाओं की आवाज़ बनीं अनीता भारद्वाज, कविताओं और सोहर ने दिलाई प्रसिद्धि

कपिल मिश्रा ने कहा कि अब तक आम आदमी पार्टी के जो नेता जेल से बाहर हैं, वह दिल्ली के विकास पर फोकस करें और पश्चाताप भी करें उन पापों के लिए, जो उन्होंने किया. तभी शायद उन्हें ईश्वर माफ कर दे. सत्येंद्र और मनीष सिसोदिया अपनी गलती की सजा पा चुके हैं और वे तिहाड़ जेल जा चुके हैं. वहीं, उनके आका भी बहुत जल्दी उनके साथ होंगे. उन्होंने कहा कि इनके जो आका हैं, जो इस पूरे भ्रष्टाचार के कर्ताधर्ता है, जिनकी जानकारी में यह पूरा घोटाला भ्रष्टाचार हुआ. वह भी बहुत जल्द उसी जगह पहुंचेंगे, जहां उनके दो साथी पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan Injured : 'प्रोजेक्ट K' के सेट पर 80 की उम्र में एक्शन सीन कर रहे थे अमिताभ बच्चन हुए घायल, पसलियों में लगी चोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.