नई दिल्ली: कोरोना काल में पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली के बाजार अब त्योहारी सीजन के चलते सज-धजकर पूरे तरीके से तैयार हो चुके हैं. त्योहारी सीजन की दस्तक के बाद पिछले काफी लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे सर्राफा बाजार ने एक बार फिर रफ्तार की पटरी पर लौटना शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे ग्राहक बाजार का रुख कर रहे हैं.
त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए ऑफर्स की भरमार
इस बार के त्योहारी सीजन में सर्राफा बाजार के व्यापारी विशेष तौर पर ग्राहकों के लिए कई अलग-अलग प्रकार के ऑफर्स लेकर आए हैं. जिसमें मेकिंग चार्जेस में 10% से लेकर 30% तक की छूट साथ ही डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर 30% की छूट और कई अन्य प्रकार के ऑफर्स शामिल है. जबकि कुछ व्यापारियों ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए सोने के आइटम्स की खरीद पर कुछ ना कुछ गिफ्ट्स भी रखे हैं.
धनतेरस के त्यौहार पर ग्राहकों का आना हुआ शुरू
करोल बाग में स्थित पीसी ज्वेलर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि कोरोना के इस काल में ग्राहकों का पिछले काफी लंबे समय से आना काफी कम हुआ है या फिर कहां जाए तो बंद हो गया था, लेकिन अब धनतेरस के त्योहार से एक बार फिर ग्राहकों का आना शुरू हो गया है.
धनतेरस का त्यौहार दो दिनों में बंट गया है. जिसके चलते ग्राहक धीरे-धीरे करके बाजार का रुख कर रहे हैं. शाम के समय सर्राफा बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है.
लेकिन कल दोपहर से ग्राहक शॉपिंग के लिए आ रहे हैं और पीसी ज्वेलर्स पूरे तरीके से तैयार है.हम लोगों का टारगेट है कि अपनी सेल को पिछले साल तक कम से कम लेकर जाए और हमें लगता है कि हम उस में सफल भी रहेंगे.
फेस्टिवल सीजन और शादी के सीजन के मद्देनजर विशेष तैयारियां
आरके शर्मा ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि पीसी ज्वेलर्स ने फेस्टिवल और शादियों की सीजन को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर तैयारियां की हैं. खासतौर पर शादियों के सीजन में ज्वेलरी लोग काफी बड़ी संख्या में खरीदते हैं.
ऐसे में पीसी ज्वेलर्स ने इस बार ज्वेलरी में काफी नए-नए डिजाइन इंट्रोड्यूस करें हैं.जो लोगों को पसंद भी आ रहे हैं.साथ ही लाइटवेट ज्वेलरी भी इस बार लोगों की पहली पसंद बन रही है. जिसको देखते हुए काफी सारे डिजाइंस लाइट वेट ज्वैलरी में भी इस बार पीसी ज्वेलर्स लेकर आए हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना काल में अनलॉक के दौरान रियायते मिलने के बाद फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर बाजार पूरी तरह से सज के तैयार हो चुके हैं. सर्राफा बाजार के व्यापारियों को उम्मीद है कि फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने और शादियों के सीजन आने के साथ ही बाजार में ग्राहकों का आना भी बढ़ेगा और सोने की खरीदारी तेजी से बढ़ेगी. वहीं दूसरी तरफ त्योहारी सीजन के मद्देनजर सर्राफा व्यापार से जुड़े व्यापारी ग्राहकों को लुभाने के लिए ढेर सारे ऑफर्स लेकर आए हैं.