नई दिल्लीः गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में यूएसबीएएस के एक पीएचडी छात्र ने यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है. छात्र अमर रतन को अमेरिकन केमिकल सोसायटी द्वारा एक प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है. इसको लेकर आईपीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. एडी लांबा ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है.
बेहतर प्रेजेंटेशन के लिए जीता पुरस्कार
यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेस के पीएचडी छात्र ने अमेरिकन केमिकल सोसायटी अवार्ड जीता है. रतन को यह अवार्ड उनके इंटरनेशनल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के लिए दिया गया है. बता दें कि अमर रतन ने एडवांस नैनो मेटेरियल एंड अप्लायंसेज-वीक 2020 में अद्भुत प्रेजेंटेशन दिया था.
बता दें कि यह वीक 2020 वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर द्वारा आयोजित किया गया था. वहीं इनाम के तौर पर छात्र अमर रतन को 5000 की किताबें सहित अमेरिकन केमिकल सोसायटी की मेंबरशिप भी दी जाएगी. बता दें कि अमर रतन फिलहाल यूएसबीएएस में प्रोफेसर वैशाली सिंह के अंडर पीएचडी कर रहे हैं.