नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा चल रही है. वहीं 12 सितंबर को आयोजित हुए बी-फार्मा की दूसरे सत्र की कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि तकनीकी कारणों की वजह से परीक्षा रद्द की गई है. बता दें कि परीक्षा रद्द होने की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान छात्रों को एक बार फिर परीक्षा के लिए जद्दोजहद करते हुए परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाना होगा.
पहली बार आयोजित हो रही है कंप्यूटर आधारित परीक्षा
बता दें कि गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पहली बार कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा था कि परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को कोई परेशानी नहीं आएगी लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमण के दौरान तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देते हुए बी-फार्मा की परीक्षा रद्द कर दी गई है. ऐसे में छात्रों के सामने एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के दौरान यात्रा कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की चुनौती होगी.