ETV Bharat / state

ETV भारत की रिपोर्ट के बाद जागा प्रशासन, 'यमुना में कूड़ा डाला तो होगी कार्रवाई' - वजीराबाद

वजीराबाद के रामघाट पर MCD यमुना में कूड़ा डालकर चली जाती थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने यमुना के कूड़े को लेकर एक मुहिम चलाई थी. अब यमुना में कूड़ा डालने पर सख्त कार्रवाई होगी.

यमुना नदी etv bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद में राम घाट पर MCD यमुना नदी में कूड़ा डालती थी. ईटीवी भारत ने 'यमुना में कूड़ा पर' एक मुहिम चलाई थी. अब ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ है. अब अगर कोई कूड़ा डालेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यमुना में कूड़ा डालने पर होगी सख्त कार्रवाई

AAP विधायक ने किया घाट का दौरा
तिमारपुर से 'आप' विधायक पंकज पुष्कर और सिविल लाइन जोन के एसडीएम प्रदीप कुमार तायल और फ्लड विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी के बाद इलाके का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद था.

'कूड़ा डालने पर पुलिस को करें सूचित'
अधिकारी जब यमुना घाट पहुंचे तो वहां की हालत एक गंदे नाले में तब्दील हो चुकी थी. यमुना के रामघाट पर चारो तरफ गंदगी के ढेर, मलवा और बड़ी-बड़ी झाड़ियां देख कर एसडीएम ने घाट पर रह रहे लोगों को सख्त हिदायत दी कि यदि कोई भी गाड़ी कूड़ा डालने के लिए घाट पर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

राम घाट पर बने मंदिर के पुजारी ने बताया कि यमुना की सफाई से जुड़े अधिकारी व सफाई कर्मचारी आज तक सफाई करने यहां नहीं आए. हम लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए अपने पैसों से घाट तैयार करवा रहे हैं जिससे श्रद्धालु त्यौहारों पर आकर यमुना में स्नान कर सकें.

'सख्त कार्रवाई की करूंगा मांग'
आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर ने कहा कि मैं दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर यमुना में निगम की गाड़ी द्वारा कूड़ा डाले जाने के बारे में बात करूंगा और सुनिश्चित करूंगा की उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर, निगम पार्षद व सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद में राम घाट पर MCD यमुना नदी में कूड़ा डालती थी. ईटीवी भारत ने 'यमुना में कूड़ा पर' एक मुहिम चलाई थी. अब ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ है. अब अगर कोई कूड़ा डालेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यमुना में कूड़ा डालने पर होगी सख्त कार्रवाई

AAP विधायक ने किया घाट का दौरा
तिमारपुर से 'आप' विधायक पंकज पुष्कर और सिविल लाइन जोन के एसडीएम प्रदीप कुमार तायल और फ्लड विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी के बाद इलाके का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद था.

'कूड़ा डालने पर पुलिस को करें सूचित'
अधिकारी जब यमुना घाट पहुंचे तो वहां की हालत एक गंदे नाले में तब्दील हो चुकी थी. यमुना के रामघाट पर चारो तरफ गंदगी के ढेर, मलवा और बड़ी-बड़ी झाड़ियां देख कर एसडीएम ने घाट पर रह रहे लोगों को सख्त हिदायत दी कि यदि कोई भी गाड़ी कूड़ा डालने के लिए घाट पर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

राम घाट पर बने मंदिर के पुजारी ने बताया कि यमुना की सफाई से जुड़े अधिकारी व सफाई कर्मचारी आज तक सफाई करने यहां नहीं आए. हम लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए अपने पैसों से घाट तैयार करवा रहे हैं जिससे श्रद्धालु त्यौहारों पर आकर यमुना में स्नान कर सकें.

'सख्त कार्रवाई की करूंगा मांग'
आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर ने कहा कि मैं दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर यमुना में निगम की गाड़ी द्वारा कूड़ा डाले जाने के बारे में बात करूंगा और सुनिश्चित करूंगा की उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर, निगम पार्षद व सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

Intro:खबर का असर ।

कृपया इस खबर से संबंधित विधायक की बाईट ftp से उठाए ।
feed path... 24 july. impact of yamuna story )

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - वजीराबाद यमुना रामघाट ।

बाइट - तिमारपुर आप विधायक पंकज पुष्कर व यमुना घाट पर रहने वाले पुजारी रामनाथ चतुर्वेदी ।

स्टोरी... वजीराबाद यमुना के राम घाट पर दिल्ली नगर निगम द्वारा यमुना में कूड़ा डाले जाने की खबर जैसे ही तिमारपुर से आप विधायक पंकज पुष्कर और सिविल लाइन जोन के एसडीएम प्रदीप कुमार तायल व फ्लड विभाग के अधिकारियों को मिली तो इन सब ने मिलकर यमुना का दौरा किया साथ में पुलिस बल भी मौजूद था । अधिकारी जब मौके पर पहुंचे यमुना की हालत एक गंदे नाले में तब्दील होती देखकर दंग रह गए । यमुना के रामघाट पर चारो तरफ गंदगी के ढेर, मलवा और बड़ी बड़ी झाड़ियां देख कर एसडीएम ने घाट पर रह रहे लोगों को सख्त हिदायत दी कि यदि कोई भी गाड़ी कूड़ा डालने के लिए घाट पर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ।


Body:पिछले काफी समय से लगातार वजीराबाद स्थित यमुना के राम घाट पर दिल्ली नगर निगम की गाड़ियां और स्थानीय लोग यमुना में कूड़ा डाल रहे थे । जिसकी शिकायत सिविल लाइन जोन एसडीएम और तिमारपुर विधानसभा से विधायक व अन्य अधिकारियों को मिली तो इन सभी ने मिलकर जमुना घाट का साजा दौरा किया । जहां पर कूड़ा, मलवा और यमुना के अंदर बड़ी बड़ी झाड़ियां देखकर सभी दंग रह गए । जिस यमुना के नाम पर हर साल करोड़ो रुपयों का बजट पास होता है, यह वही यमुना है । यमुना घाट पर लगातार कूड़ा डाल कर यमुना को दूषित किया जा रहा है । राम घाट पर बने मंदिर के पुजारी ने बताया कि दिल्ली सरकार वह व यमुना की सफाई से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी आज तक सफाई करने के लिए आए ही नहीं है। हम लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए अपने पैसों से घाट तैयार करवा रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं वार त्यौहार आकर यमुना में स्नान कर सकें । यमुना के किनारे पड़ा मलवा भी मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोगों ने पैसे देकर डलवाया है जिससे यमुना किनारे स्नान घाट की व्यवस्था की जा सके ।

तिमारपुर से आप विधायक पंकज पुष्कर ने कहा कि मैं दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर यमुना में दिल्ली नगर निगम की गाड़ी द्वारा कूड़ा डाले जाने की बाबत बात करूंगा और सुनिश्चित करूँगा की उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर निगम पार्षद व सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करे । साथ ही कहा कि दिल्ली नगर निगम एनजीटी और केंद्र सरकार के आदेशों का पालन नही कर रहा है । स्थानीय विधायक होने के नाते यमुना में गंदगी को रोकना मेरे साथ सभी का फर्ज बनता है । तिमारपुर विधानसभा के अन्तर्गरत आने वाली यमुना की सफाई की जिम्मेदारी भी हमारी है । केंद्र सरकार के पास पूरे देश का काम है और हमारे पास अपने इलाके का ।


Conclusion:तिमारपुर विधायक अधिकारियों के साथ जब यमुना का दौरा करने के लिए पहुंचे तो आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया । एसडीएम ने सख्त आदेश दिया कि यमुना को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । जो भी यमुना के अंदर कूड़ा डालता हुआ पकड़ा गया उसे जेल का रास्ता भी दिखाया जाएगा । यमुना किनारे हो रहे अतिक्रमण को देखते हुए एसडीएम साहब ने आदेश दिया कि ग्राम सचिव यमुना और उसके आसपास के जमीन की फर्द निकालें । जिससे यमुना की फैंसिंग की जा सके ताकि यमुना किनारे हो रहे अतिक्रमण को भी रोका जा सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.