नई दिल्लीः दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामे की तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक महिला को कई लोग मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. घटना बुराड़ी थाने इलाके के बुराड़ी गांव की है, जहां एक पारिवारिक झगड़ा सड़क पर मारपीट में तब्दील हो गया. वहां मौजूद लोगों ने झगड़े की वीडियो भी बना ली.
महिला के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. जिस महिला के साथ यह घटना हुई उसका नाम ज्योति है. ज्योति गाजियाबाद की रहने वाली है. वह लॉकडाउन से पहले बुराड़ी आई और किराए के घर में रहने लगी थी.
ज्योति का आरोप है कि बुराड़ी थाना पुलिस दो दिन से उसकी शिकायत पर कोई करवाई नहीं कर रही है. बुराड़ी थाना पुलिस का कहना है कि उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है. दावा किया जा रहा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.