नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 108 दिनों से कोरोना के चलते तमाम जिम बंद है. जिसकी वजह से जिम मालिकों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दरअसल, दिल्ली में कुल 5,500 जिम है. कम से कम आधे जिम मालिकों को हर महीने जिम बंद रहने की वजह से 30 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है. जिससे उभरने में जिम मालिक कहीं ना कहीं असमर्थ है. ऊपर से जीएसटी, टैक्स, बिजली के बिल, पानी के बिल, जिम की मेंटेनेंस, कर्मचारियों का वेतन सब अलग से है.
बंद होने की कगार पर 1000 जिम
हालातों का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दिल्ली के अंदर तकरीबन 1000 छोटे-बड़े जिम अब बंद होने की कगार पर है. जिससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार भी होंगे. 5,500 जिमों के अंदर दिल्ली में तकरीबन 1 लाख लोगों को रोजगार मिलता है.
लोन चुकाने में असमर्थ
एक सामान्य जिम बनाने के लिए 50 लाख रुपये से लेकर 2-3 करोड़ रुपये तक का खर्चा आता है. जिसे जिम मालिक बैंक से लोन लेकर तैयार करवाते हैं. लेकिन अब पिछले 108 दिनों से जिम बंद होने की वजह से जिम मालिकों की परेशानी चरम पर है. आमदनी ना होने की वजह से जिम मालिक बैंक का लोन नहीं चुका और ना ही जिम का किराया चुका पा रहे हैं.
जिम से जुड़े होते हैं 30 कर्मचारी
दिल्ली में एक जिम के अंदर कम से कम 10 कर्मचारी जबकि ज्यादा से ज्यादा 30 कर्मचारी काम करते हैं. जबकि जिमों की कमाई हर महीने 3 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक होती है. पिछले कुछ सालों में फिटनेस के सेक्टर को ज्यादा प्रोत्साहन मिलने के बाद लोग अपनी सेहत को लेकर काफी जागरूक हुए हैं और बड़ी तादाद में लोगों ने जिम भी ज्वाइन करा है. दिल्ली जिम एसोसिएशन अनुसार दिल्ली में प्रत्येक जिम से तकरीबन 500 से 600 लोग जुड़े हुए हैं.
बहरहाल, देखा जाए तो कोरोना के चलते दिल्ली में पिछले 108 दिनों से जिम बंद है. जिसकी वजह से अब जिम मालिकों को आर्थिक रूप से विकराल समस्या का सामना कर रहा पड़ रहा है. यहां तक कि लगातार एक के बाद एक कई छोटे-बड़े जिम बंद भी हुए हैं. जिससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो रहे हैं. इस सबके बीच दिल्ली के तमाम जिम मालिक केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.