ETV Bharat / state

Azadpur Mandi fire incident: मंत्री गोपाल राय ने आजादपुर मंडी में जिस जगह आग लगी थी उस जगह का दौरा किया - delhi pollution

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने आज एशिया के सबसे बड़ी आजादपुर मंडी का दौरा कर लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. ज्ञात हो कि आजादपुर मंडी में बीते दिनों टमाटर शेड में भीषण आग लगी थी.

मंत्री गोपाल राय
मंत्री गोपाल राय
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 4:02 PM IST

मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में बीते दिनों टमाटर शेड में भीषण आग लगी थी. इस घटना में व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ था. इसी के मद्देनजर रविवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आजादपुर मंडी का दौरा किया.

मंत्री गोपाल राय ने व्यापारियों से बातचीत की. जिस जगह पर आग लगी थी उस जगह का दौरा किया. यह जानने की कोशिश की कि इतनी बड़ी घटना के पीछे की वजह क्या थी. अब आने वाले समय में इस तरीके की घटनाओं से कैसे बचा जाए इस बात पर भी व्यापारियों के साथ उनकी लंबी चर्चा हुई.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में शनिवार को ही जांच के आदेश दिए थे. इस दौरान पता चला कि मंडी की दीवार की दूसरी तरफ से कूड़ा फेंका जाता है, जिसमें आग लगी थी. धीरे-धीरे यह भयावह रूप धारण कर लिया. हालांकि, अब उस दीवार के ऊपर ऊंचे टीन शेड बनाने की बात की जा रही है. साथ ही जिन व्यापारियों को नुकसान हुआ है. वह काम नहीं कर पा रहे तो उन्हें अलग-अलग टीन शेड में शिफ्ट करने की भी बात चल रही है.

पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली में बढ़ते में प्रदूषण कौन नियंत्रित करने के लिए आज से ग्रैब सिस्टम लागू कर दिया गया है. प्रदूषण को रोकने के लिए 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्राफ सिस्टम भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. जैसे-जैसे AQI लेवल काम होगा ग्राफ सिस्टम के नियमों को शक्ति से लागू किया जाएगा. फिलहाल, मंत्री ने आजादपुर मंडी का दौरा कर लोगों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. अब देखना होगा कि सरकार के यह दावे और वादे कितने कारगर साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Fire: जनकपुरी के कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
  2. Delhi Fire: दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, वीडियो आया सामने

मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में बीते दिनों टमाटर शेड में भीषण आग लगी थी. इस घटना में व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ था. इसी के मद्देनजर रविवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आजादपुर मंडी का दौरा किया.

मंत्री गोपाल राय ने व्यापारियों से बातचीत की. जिस जगह पर आग लगी थी उस जगह का दौरा किया. यह जानने की कोशिश की कि इतनी बड़ी घटना के पीछे की वजह क्या थी. अब आने वाले समय में इस तरीके की घटनाओं से कैसे बचा जाए इस बात पर भी व्यापारियों के साथ उनकी लंबी चर्चा हुई.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में शनिवार को ही जांच के आदेश दिए थे. इस दौरान पता चला कि मंडी की दीवार की दूसरी तरफ से कूड़ा फेंका जाता है, जिसमें आग लगी थी. धीरे-धीरे यह भयावह रूप धारण कर लिया. हालांकि, अब उस दीवार के ऊपर ऊंचे टीन शेड बनाने की बात की जा रही है. साथ ही जिन व्यापारियों को नुकसान हुआ है. वह काम नहीं कर पा रहे तो उन्हें अलग-अलग टीन शेड में शिफ्ट करने की भी बात चल रही है.

पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली में बढ़ते में प्रदूषण कौन नियंत्रित करने के लिए आज से ग्रैब सिस्टम लागू कर दिया गया है. प्रदूषण को रोकने के लिए 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्राफ सिस्टम भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. जैसे-जैसे AQI लेवल काम होगा ग्राफ सिस्टम के नियमों को शक्ति से लागू किया जाएगा. फिलहाल, मंत्री ने आजादपुर मंडी का दौरा कर लोगों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. अब देखना होगा कि सरकार के यह दावे और वादे कितने कारगर साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Fire: जनकपुरी के कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
  2. Delhi Fire: दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, वीडियो आया सामने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.