ETV Bharat / state

दिल्ली: FSSAI ने प्रतिबंधित मांस को नष्ट करने के लिए एमसीडी को दिया नोटिस, जानें पूरा मामला - दिल्ली में प्रतिबंधित मांस जब्त

Cold Store Sealed After Contraband Meat Was Found: दिल्ली में प्रतिबंधित मांस मिलने पर लॉरेंस रोड स्थित कोल्ड स्टोर को सील किया गया. एफएसएसएआई ने आज नगर निगम व कोल्ड स्टोर मालिक को मांस नष्ट करने के नोटिस दिया, लेकिन देर शाम तक कोई भी नहीं आया.

कोल्ड स्टोरेज में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस जप्त
कोल्ड स्टोरेज में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस जप्त
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 10:59 PM IST

दिल्ली में प्रतिबंधित मांस जब्त

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में बीते रविवार को लॉरेंस रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर परिसर में लगे ट्रक से प्रतिबंधित मांस बड़ी मात्रा में जब्त किया गया था. मंगलवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के उपनिदेशक ने मांस को नष्ट करने के लिए एमसीडी को नोटिस दिया. बड़ी मात्रा में कोल्ड स्टोरेज और ट्रक में मांस होने के चलते आसपास बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, देर रात तक एमसीडी के तरफ से कोई टीम या अधिकारी कोल्ड स्टोरेज में मांस नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने नहीं पहुंचा.

दरअसल, लॉरेंस रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में एफएसएसएआई और दिल्ली पुलिस की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस जब्त किया. जानकारी के मुताबिक, यहां से करीब 5 टन मांस जब्त किया गया था. इसके बाद रविवार देर रात इस कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया गया था, लेकिन अब जानकारी मिली कि कोल्ड स्टोरेज से काफी ज्यादा बदबू आ रही है.

जिसके बाद एफएसएसएआई ने कोल्ड स्टोर मालिक को मेल पर नोटिस जारी कर फैक्ट्री बुलाया, लेकिन मालिक ने फैक्ट्री में आने से इनकार कर दिया. आसपास बदबू फैलने से लोग बीमार ना हो, ऐसे में एफएसएसएआई ने दिल्ली नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारी को मांस को नष्ट करने के लिए बुलाया, लेकिन देर शाम तक एमसीडी की ओर से कोई भी नहीं आया.

गौरतलब है कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस दिल्ली कब लाया गया? यह किन जगहों पर सप्लाई होना था? किन-किन जगहों से यहां पर लाया जा रहा था? ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब जांच के बाद ही मिल पाएंगे. फिलहाल, सैंपल रिपोर्ट के आने का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक, सैंपल जो लिया गया उसकी रिपोर्ट करीब 15 दिन में आएगी, जिसके बाद यह साफ हो पाएगा कि जो मांस पकड़ा गया है उसमें किन-किन जानवरों का मांस शामिल है.

दिल्ली में प्रतिबंधित मांस जब्त

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में बीते रविवार को लॉरेंस रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर परिसर में लगे ट्रक से प्रतिबंधित मांस बड़ी मात्रा में जब्त किया गया था. मंगलवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के उपनिदेशक ने मांस को नष्ट करने के लिए एमसीडी को नोटिस दिया. बड़ी मात्रा में कोल्ड स्टोरेज और ट्रक में मांस होने के चलते आसपास बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, देर रात तक एमसीडी के तरफ से कोई टीम या अधिकारी कोल्ड स्टोरेज में मांस नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने नहीं पहुंचा.

दरअसल, लॉरेंस रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में एफएसएसएआई और दिल्ली पुलिस की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस जब्त किया. जानकारी के मुताबिक, यहां से करीब 5 टन मांस जब्त किया गया था. इसके बाद रविवार देर रात इस कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया गया था, लेकिन अब जानकारी मिली कि कोल्ड स्टोरेज से काफी ज्यादा बदबू आ रही है.

जिसके बाद एफएसएसएआई ने कोल्ड स्टोर मालिक को मेल पर नोटिस जारी कर फैक्ट्री बुलाया, लेकिन मालिक ने फैक्ट्री में आने से इनकार कर दिया. आसपास बदबू फैलने से लोग बीमार ना हो, ऐसे में एफएसएसएआई ने दिल्ली नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारी को मांस को नष्ट करने के लिए बुलाया, लेकिन देर शाम तक एमसीडी की ओर से कोई भी नहीं आया.

गौरतलब है कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस दिल्ली कब लाया गया? यह किन जगहों पर सप्लाई होना था? किन-किन जगहों से यहां पर लाया जा रहा था? ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब जांच के बाद ही मिल पाएंगे. फिलहाल, सैंपल रिपोर्ट के आने का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक, सैंपल जो लिया गया उसकी रिपोर्ट करीब 15 दिन में आएगी, जिसके बाद यह साफ हो पाएगा कि जो मांस पकड़ा गया है उसमें किन-किन जानवरों का मांस शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.