नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 में साहिल मेमोरियल सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश हरजीत सिंह जसपाल पहुंचे, जिन्होंने रक्तदान भी किया और साथ ही साथ लोगों को जागरूक भी किया.
इस कार्यक्रम के दौरान कानून एवं जागरूकता केंद्र भी लगाया गया, जहां लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह दी गई. कार्यक्रम के आयोजकों ने सेफ ड्राइव सेफ लाइफ नाम से एक अभियान चलाया, जिसमें जो भी व्यक्ति डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रक्त या फिर प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, उन्हें सोसाइटी की तरफ से निशुल्क हेलमेट दिया गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के MCD अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 185 बेड आरक्षित
सोसाइटी की तरफ से यह रक्तदान शिविर रोहिणी इलाके में लगाया गया और पूरी दिल्ली में जहां पर भी मरीजों को खून की जरूरत होती है वह उन्हें निशुल्क रक्त मुहैया कराते हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बच सके. बता दें कि लगातार बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए साहिल मेमोरियल सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया. क्योंकि डेंगू के मरीजों को खून और प्लाज्मा दोनों की ही जरूरत होती है. यही वजह रही कि रक्तदान शिविर लगाकर उन लोगों की सहायता करने की कोशिश की गई.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वामी दयानंद अस्पताल में बनाया गया अलग वार्ड