ETV Bharat / state

बुराड़ी में चल रहे एबीवीपी के 69 वें अधिवेशन का हुआ समापन, स्मृति ईरानी भी हुईं थी शामिल - एबीवीपी के 69 वे अधिवेशन का

The 69th session of the ABVP concluded: दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड पर चल रहे एबीवीपी के 69 वें अधिवेशन का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर देशभर से करीब दस हजार छात्र दिल्ली पहुंचे. अधिवेशन के अंतिम दिन यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पहुंची और छात्रों के साथ चर्चा में शामिल हुईं.

एबीवीपी  के 69 वे अधिवेशन का रविवार को समापन
एबीवीपी के 69 वे अधिवेशन का रविवार को समापन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 1:48 PM IST

एबीवीपी के 69 वे अधिवेशन का रविवार को समापन

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में एबीवीपी का आजादी के अमृतकाल में 69वां अधिवेशन रविवार को समाप्त हो गया. विद्यार्थी परिषद के गठन को 75 साल पूरे हो चुके है. समापन कार्यकर्म में समाज के लिए विशेष कार्य करने वाले तीन लोगों को यशंवत राव केलकर अवार्ड से समानित किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी परिषद के छात्रों के बीच पहुंची. कार्यकर्म में देश और विदेश से दस हजार छात्र पहुंचे. जिन्होंने अपने कौशाल से सभी को प्रभावित किया.

विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी अंबुज मिश्रा ने बताया कि बुराड़ी ग्राउंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय 69वें अधिवेशन में देश के प्राचीन इतिहास को दिखाया गया है. जिसे अभी तक छुपाया गया था.

ये भी पढ़ें : एबीवीपी के 69वेंराष्ट्रीय अधिवेशन में हजारों छात्रों ने निकाली शोभा यात्रा, 10 दिसंबर को समापन

उन्होंने कहा कि हमें केवल मुगलकालीन इतिहास को ही बताया और पढ़ाया गया है. भारत की आजादी में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के नामों को भी इतिहास में छिपाया गया है. उन गुमनाम नामों को विशाल प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. प्रदर्शनी को देश के अलग-अलग कॉलेजों के 150 छात्रों ने अपने हाथों से बनाया है.

69 वे अधिवेश का नाम इस बार दिल्ली के प्राचीन नाम इंद्रप्रस्थ ने नाम पर रखकर खांडवप्रस्थ से इंद्रप्रस्थ का गौरवशाली इतिहास बताया गया है . कार्यकर्म के दौरान देश और विदेश से आए 10000 छात्रों के रहने खाने से लेकर सभी बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया.साथ ही बिहार के शरद विवेक सागर, मध्य प्रदेश की लहरीबाई पडिया तथा राजस्थान के वैभव भंडारी को यशवंत राव केलकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार अर्पण समारोह में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा भी उपस्थिति रहे .

ये भी पढ़ें : साहित्य अकादमी पुस्तक मेला 'पुस्तकायन' का छठा दिन, साहित्यिक पत्रिकाओं की चुनौतियों पर हुई चर्चा

एबीवीपी के 69 वे अधिवेशन का रविवार को समापन

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में एबीवीपी का आजादी के अमृतकाल में 69वां अधिवेशन रविवार को समाप्त हो गया. विद्यार्थी परिषद के गठन को 75 साल पूरे हो चुके है. समापन कार्यकर्म में समाज के लिए विशेष कार्य करने वाले तीन लोगों को यशंवत राव केलकर अवार्ड से समानित किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी परिषद के छात्रों के बीच पहुंची. कार्यकर्म में देश और विदेश से दस हजार छात्र पहुंचे. जिन्होंने अपने कौशाल से सभी को प्रभावित किया.

विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी अंबुज मिश्रा ने बताया कि बुराड़ी ग्राउंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय 69वें अधिवेशन में देश के प्राचीन इतिहास को दिखाया गया है. जिसे अभी तक छुपाया गया था.

ये भी पढ़ें : एबीवीपी के 69वेंराष्ट्रीय अधिवेशन में हजारों छात्रों ने निकाली शोभा यात्रा, 10 दिसंबर को समापन

उन्होंने कहा कि हमें केवल मुगलकालीन इतिहास को ही बताया और पढ़ाया गया है. भारत की आजादी में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के नामों को भी इतिहास में छिपाया गया है. उन गुमनाम नामों को विशाल प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. प्रदर्शनी को देश के अलग-अलग कॉलेजों के 150 छात्रों ने अपने हाथों से बनाया है.

69 वे अधिवेश का नाम इस बार दिल्ली के प्राचीन नाम इंद्रप्रस्थ ने नाम पर रखकर खांडवप्रस्थ से इंद्रप्रस्थ का गौरवशाली इतिहास बताया गया है . कार्यकर्म के दौरान देश और विदेश से आए 10000 छात्रों के रहने खाने से लेकर सभी बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया.साथ ही बिहार के शरद विवेक सागर, मध्य प्रदेश की लहरीबाई पडिया तथा राजस्थान के वैभव भंडारी को यशवंत राव केलकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार अर्पण समारोह में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा भी उपस्थिति रहे .

ये भी पढ़ें : साहित्य अकादमी पुस्तक मेला 'पुस्तकायन' का छठा दिन, साहित्यिक पत्रिकाओं की चुनौतियों पर हुई चर्चा

Last Updated : Dec 11, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.