नई दिल्ली: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक फैक्ट्री के बेसमेंट में गुरुवार सुबह आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने बेसमेंट काे अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना के बाद माैके पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर समय रहते काबू पा लिया गया.
गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ फैक्ट्री के अंदर लोग मौजूद नहीं थे. जिस वजह से किसी के जान काे नुकसान हाेने की खबर सामने नहीं आई. सामान का कितना हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अंदर रखा हुआ समान पूरी तरीह से जलकर राख हो गया है. आग लगने के कारणाें का अभी तक पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ेंः मुंडका अग्निकांड: सभी शवों की हुई पहचान, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा