ETV Bharat / state

दिल्ली के लिबासपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोग घायल - लॉरेंस रोड इंडसट्रियल एरिया

दिल्ली में सोमवार को एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में चार लोग घायल हुए हैं.

fire broke out in plastic factory in Libaspur
fire broke out in plastic factory in Libaspur
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 5:54 PM IST

सत्यवान, दमकल अधिकारी

नई दिल्ली: राजधानी के समयपुर बादली स्थित लिबासपुर की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सोमवार दोपहर आग गई. धीरे धीरे आग ने फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

इस दौरान फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, फैक्ट्री में फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है, जिसके बाद आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. इसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि फैक्ट्री को सभी नियमों का पालन कर चलाया जा रहा था या नहीं.

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए चारों लोग खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनका इलाज जारी है. गनीमत रही कि आग लगने के तुरंत बाद लोग समय रहते निकल गए वरना अन्य लोग भी चपेट में आ सकते थे. फिलहाल दमकल विभाग, पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें-तुगलकाबादः टैक्सी में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा कार चालक

इससे पहले लॉरेंस रोड इंडसट्रियल एरिया की बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी, जिसमें रबर के जूते-चप्पल, केमिकल व ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे. दमकल विभाग कर्मचारियों को इस आग को बुझाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें-लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया की बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग, बड़ा हादसा टला

सत्यवान, दमकल अधिकारी

नई दिल्ली: राजधानी के समयपुर बादली स्थित लिबासपुर की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सोमवार दोपहर आग गई. धीरे धीरे आग ने फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

इस दौरान फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, फैक्ट्री में फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है, जिसके बाद आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. इसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि फैक्ट्री को सभी नियमों का पालन कर चलाया जा रहा था या नहीं.

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए चारों लोग खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनका इलाज जारी है. गनीमत रही कि आग लगने के तुरंत बाद लोग समय रहते निकल गए वरना अन्य लोग भी चपेट में आ सकते थे. फिलहाल दमकल विभाग, पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें-तुगलकाबादः टैक्सी में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा कार चालक

इससे पहले लॉरेंस रोड इंडसट्रियल एरिया की बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी, जिसमें रबर के जूते-चप्पल, केमिकल व ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे. दमकल विभाग कर्मचारियों को इस आग को बुझाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें-लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया की बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Last Updated : Jul 24, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.