नई दिल्ली: चांदनी चौक के पास कूचा महाजनी से सटे कच्चे बाग़ में कपड़े की दुकानों में लग गई. आग चौथी मंजिल तक पहुंच गई. आग लगने की सूचना पुलिस को 100 नंबर पर सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई गई. दमकल की करीब 50 गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी हैं, इसके बाद भी अभी तक पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, जिसकी वजह से मार्केट के लोग परेशान हैं. chandni chowk fire
आग इतनी भयानक है कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दरअसल कूचा महाजनी में गलियां संकरी और इमारतें ऊंची होने के चलते दमकल की गाड़ियां अंदर नहीं जा पा रही हैं. दमकल कर्मी बाहर से ही आग बुझाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल आग में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. आग पूरी तरह से बुझने के बाद ही पता लग सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है.
वहीं कूचा महाजनी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान योगेश सिंघल ने बताया कि दमकल की गाड़ियों को पर्याप्त रूप से आग बुझाने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. मार्केट एसोसिएशन के लोग दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) और जनप्रतिनिधियों से पानी के लिए गुहार लगा रहे हैं कि आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को पानी दिया जाए. वहीं योगेश सिंघल ने बताया कि आग करीब 11 घंटे से लगी हुई है, तीन बिल्डिंग पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है, यदि पानी समय पर नहीं मिला और आग पर काबू नहीं पाया गया तो ना जाने कितनी दुकान है इसकी चपेट में आएगी.
वहीं इस पूरे मामले में दमकल अधिकारियों का कहना है कि पानी की कोई दिक्कत नहीं है. हर जगह पर दमकल विभाग के अंडरग्राउंड पानी के टैंक होते हैं, दमकल विभाग पूरी तरह से आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. गालियां संकरी होने की वजह से फायर टेंडर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप