नई दिल्ली: गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के सिरसपुर इलाके का है, जहां गुरुवार शाम को एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. यहां शुरुआत में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया, लेकिन अंदर काफी सामान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.
-
Delhi | Fire breaks out in a mattress factory in Siraspur Industrial area. 2-3 blasts reported in the building after the fire, due to which 80% of the building collapsed. 20 fire tenders at spot. Reason for blast is not known. No injuries reported: Pravesh,STO, Delhi Fire Service pic.twitter.com/3EvggpwT3A
— ANI (@ANI) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | Fire breaks out in a mattress factory in Siraspur Industrial area. 2-3 blasts reported in the building after the fire, due to which 80% of the building collapsed. 20 fire tenders at spot. Reason for blast is not known. No injuries reported: Pravesh,STO, Delhi Fire Service pic.twitter.com/3EvggpwT3A
— ANI (@ANI) March 16, 2023Delhi | Fire breaks out in a mattress factory in Siraspur Industrial area. 2-3 blasts reported in the building after the fire, due to which 80% of the building collapsed. 20 fire tenders at spot. Reason for blast is not known. No injuries reported: Pravesh,STO, Delhi Fire Service pic.twitter.com/3EvggpwT3A
— ANI (@ANI) March 16, 2023
इसके बाद एक-एक कर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग लगने के दौरान फैक्ट्री में कई बार ब्लास्ट भी हुआ, जिससे इमारत का 80 प्रतिशत हिस्सा ढह गया. इस भीषण आग से कितने का नुकसान हुआ यह अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में लाखों का माल रखा हुआ था जो पूरी तरह जलकर राख हो गया है.
यह भी पढ़ें-Fire Caught in Car: गाजियाबाद हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, कोई हताहत नहीं
अग्निशमन कर्मियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा की आग लगने का मुख्य कारण क्या था. इससे पहले वजीरपुर स्थित बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को क्रेन का भी इस्तेमाल करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-Delhi Fire Incident : वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं