नई दिल्ली : दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर निजी फर्म के कर्मचारियों से 28 लाख रुपये लूट (looted 28 lakhs by showing pistol) लिए. लूटी गई रकम में छह लाख भारतीय रुपये के बराबर विदेशी करेंसी भी शामिल है. वारदात के बाद आरोपी भागने में कामयाब हो गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सिविल लाइन्स थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
शाम सवा पांच बजे हुई लूट : उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 19 दिसंबर सोमवार सिविल लाइन थाना पुलिस को जानकारी मिली की रिज रोड पर पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पीड़ित जगतपाल और गरीब कुमार ने बताया कि वो विक्की लांबा की महेंद्रू एनक्लेव स्थित टूर एंड ट्रेवल्स और विदेशी मुद्रा से जुड़ी फर्म में काम करते हैं. दोनो कर्मचारी स्कूटी से कूचा घासी राम से 28 लाख रुपये लेकर जब दोनों सिविल लाइन थाना इलाके में रिज रोड की ओर पहुंचे तो शाम करीब 5.15 बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनका रास्ता रोक लिया.
ये भी पढ़ें :- होने वाली भाभी को होटल बुलाकर किया रेप, फिर मर्डर और उसके बाद जमीन में गाड़कर डाल दिया 10 KG नमक
अमेरिकी और आस्ट्रेलियाई डॉलर भी : बदमाश पिस्टल दिखाकर जबरन उनसे पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. 28 लाख रुपये में 6 लाख रुपये के बराबर विदेश मुद्रा (अमेरिकी व ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) भी शामिल है. पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पड़ताल में पुलिस टीम को पता चला कि बदमाश स्कूटी पर पैसे लेकर आ रहे दोनों युवकों का पहले से पीछा कर रहे थे.पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- एनआईए ने 23 भाकपा माओवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया