ETV Bharat / state

संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए शुरू की आपातकालीन विभाग - संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की सुविधा

दिल्ली के सरकारी अस्पताल जो अक्सर अपनी लचर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इन अस्पतालों से मरीज और उनके तीमारदारों से डॉक्टरों के साथ विवाद की खबरें आती रहती हैं. इस बीच दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में अस्पताल प्रशासन ने सार्थक कदम उठाते हुए अस्पताल परिसर में कई बड़े बदलाव किए हैं.

delhi news
संजय गांधी अस्पताल
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 1:06 PM IST

संजय गांधी अस्पताल

नई दिल्ली: दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की सुविधा और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के मकसद से आपातकालीन विभाग में नई व्यवस्था की शुरुआत की गई है. आपातकालीन विभाग में मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए इसे तीन जोन में बांट दिया गया है, जिससे मरीजों की और बेहतर देखभाल की जा सके.

यहां आपातकालीन विभाग में मरीजों की देखभाल के लिए रेड जोन, येलो जोन और ग्रीन जोन में बांटा गया है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके. साथ ही डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा उनकी ठीक तरह से देखभाल की जा सके. इसके अलावा आपातकालीन विभाग के ठीक सामने एंबुलेंस के रुकने के लिए अलग-अलग जगह निर्धारित की गई है. एक साथ अगर दो से तीन एंबुलेंस भी आ जाएं तो अन्य मरीजों के लिए किसी तरह की परेशानी न हो.

अस्पताल के आपातकालीन विभाग में एक हेल्पडेस्क बनाया गया है जहां गंभीर हालत में आए मरीजों की स्थिति को देखते उन्हें रेड जोन, येलो जोन और ग्रीन जोन में भेजा जाता है. जहां उनकी देखभाल के लिए स्पेशल डॉक्टर और नर्स स्टाफ मौजूद हैं. इतना ही नहीं रेड जोन नाजुक हालत में आए मरीजों के लिए सुनिश्चित किया गया है. जहां विशेषकर सीनियर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि हर संभव स्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सके.

ये भी पढ़ें : श्रद्धा मर्डर केस: महरौली के जंगलों से बरामद किए गए अवशेषों की अब एम्स में होगी जांच

इस संबंध में जानकारी देते हुए संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एसके अरोड़ा ने बताया कि जब से आपातकालीन में ऐसी व्यवस्था बनाई गई है तब से यहां पर बेवजह की भीड़ समाप्त हो गई है. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के बाद डॉक्टर और मरीज के बीच होने वाले विवाद के मामले भी समाप्त हो गए हैं. इस पहल से मरीज और डॉक्टर दोनों के समय की भी बचत होती है.

संजय गांधी अस्पताल

नई दिल्ली: दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की सुविधा और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के मकसद से आपातकालीन विभाग में नई व्यवस्था की शुरुआत की गई है. आपातकालीन विभाग में मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए इसे तीन जोन में बांट दिया गया है, जिससे मरीजों की और बेहतर देखभाल की जा सके.

यहां आपातकालीन विभाग में मरीजों की देखभाल के लिए रेड जोन, येलो जोन और ग्रीन जोन में बांटा गया है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके. साथ ही डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा उनकी ठीक तरह से देखभाल की जा सके. इसके अलावा आपातकालीन विभाग के ठीक सामने एंबुलेंस के रुकने के लिए अलग-अलग जगह निर्धारित की गई है. एक साथ अगर दो से तीन एंबुलेंस भी आ जाएं तो अन्य मरीजों के लिए किसी तरह की परेशानी न हो.

अस्पताल के आपातकालीन विभाग में एक हेल्पडेस्क बनाया गया है जहां गंभीर हालत में आए मरीजों की स्थिति को देखते उन्हें रेड जोन, येलो जोन और ग्रीन जोन में भेजा जाता है. जहां उनकी देखभाल के लिए स्पेशल डॉक्टर और नर्स स्टाफ मौजूद हैं. इतना ही नहीं रेड जोन नाजुक हालत में आए मरीजों के लिए सुनिश्चित किया गया है. जहां विशेषकर सीनियर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि हर संभव स्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सके.

ये भी पढ़ें : श्रद्धा मर्डर केस: महरौली के जंगलों से बरामद किए गए अवशेषों की अब एम्स में होगी जांच

इस संबंध में जानकारी देते हुए संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एसके अरोड़ा ने बताया कि जब से आपातकालीन में ऐसी व्यवस्था बनाई गई है तब से यहां पर बेवजह की भीड़ समाप्त हो गई है. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के बाद डॉक्टर और मरीज के बीच होने वाले विवाद के मामले भी समाप्त हो गए हैं. इस पहल से मरीज और डॉक्टर दोनों के समय की भी बचत होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.