नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा. मामला मुकुंदपुर रेड लाइट के पास का है, जहां एक तेज रफ्तार डंपर पलट गया. जिसके चलते डंपर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरे डंपर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बलराम नाम का एक व्यक्ति झुलस गया. जिसको बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कश्मीरी गेट जाते समय हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब डंपर मुकरबा चौक की तरफ से कश्मीरी गेट की तरफ जा रहा था. तभी तेज रफ्तार डंपर ने रेड लाइट के पास अचानक से संतुलन खो दिया और पलट गया. बताया गया कि डंपर में कंक्रीट भरी हुई थी और सीएनजी पर चलने की वजह से उसमें आग लग गई.
हादसे की जानकारी होने पर दमकल विभाग के कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल बलराम नाम के व्यक्ति को बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवाया गया और वहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.