ETV Bharat / state

बुराड़ी में अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चला पीला पंजा, लोगों ने AAP पार्षद पर लगाए गंभीर आरोप - AAP Councilor Ruby Rawat

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के संत नगर वार्ड नंबर 9 में निर्माणाधीन अवैध मकान पर नगर निगम का पीला पंजा चला. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद वार्ड नंबर 9 से जीते हैं. उन्होंने बिल्डिंग बनाने पर रेट डबल कर दिए हैं. और ना देने पर डेमोलिशन की यह कार्रवाई की जा रही है.

बुराड़ी में अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चला पीला पंजा
बुराड़ी में अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चला पीला पंजा
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:52 PM IST

बुराड़ी में अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चला पीला पंजा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के वार्ड नंबर 9 संत नगर में सोमवार को एमसीडी का पीला पंजा जमकर चला. डेमोलिशन की यह कार्रवाई वार्ड नंबर 9 पंप हाउस रोड हरित विहार में की गई. दोपहर के वक्त एमसीडी का दस्ता पूरे लाव लश्कर और बुलडोजर के साथ डेमोलिशन पहुंचा. यहां एक निर्माणाधीन मकान पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई.

बुराड़ी इलाके में अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलना वैसे तो कोई नई बात नहीं है, लेकिन बीते चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा यह खुलकर कहा जा रहा था कि अगर वे जीते हैं तो लेंटर कल्चर और डेमोलिशन की कार्रवाई से लोगों को छुटकारा मिलेगा. लेकिन हुआ इसका उल्टा. डेमोलिशन की इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए स्थानीय लोगों ने वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद रूबी रावत को कॉल किया लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: महरौली में चौथे दिन भी गरजा DDA का बुलडोजर, लोगों ने कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ

लोगों ने तो यह भी आरोप लगाया कि जब से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद वार्ड नंबर 9 से जीते हैं उन्होंने बिल्डिंग बनाने पर रेट डबल कर दिए हैं. और ना देने पर डेमोलिशन की यह कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में नजदीक के वार्ड नंबर 8 से भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद यहां पहुंचे और उन्होंने डेमोलिशन की कार्रवाई को रुकवा तो दिया लेकिन तब तक बिल्डिंग के पिलर, लेंटर और दीवारें सब तोड़े जा चुके थे.

तस्वीर में दिख रही पांच मंजिला बिल्डिंग भी उसी जगह पर है जहां आज डेमोलिशन की कार्रवाई हुई है. चंद कदमों की दूरी पर बनी यह 5 मंजिला बिल्डिंग पर पीला पंजा तो दूर एमसीडी का हथोड़ा तक नहीं चला है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर इसी रोड पर बनी एक बिल्डिंग अवैध है तो दूसरी बिल्डिंग वैध कैसे हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः Jamia Violence Case: दिल्ली पुलिस की पुनर्विचार याचिका पर हाईकोर्ट का शरजील इमाम समेत 11 को नोटिस

बुराड़ी में अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चला पीला पंजा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के वार्ड नंबर 9 संत नगर में सोमवार को एमसीडी का पीला पंजा जमकर चला. डेमोलिशन की यह कार्रवाई वार्ड नंबर 9 पंप हाउस रोड हरित विहार में की गई. दोपहर के वक्त एमसीडी का दस्ता पूरे लाव लश्कर और बुलडोजर के साथ डेमोलिशन पहुंचा. यहां एक निर्माणाधीन मकान पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई.

बुराड़ी इलाके में अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलना वैसे तो कोई नई बात नहीं है, लेकिन बीते चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा यह खुलकर कहा जा रहा था कि अगर वे जीते हैं तो लेंटर कल्चर और डेमोलिशन की कार्रवाई से लोगों को छुटकारा मिलेगा. लेकिन हुआ इसका उल्टा. डेमोलिशन की इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए स्थानीय लोगों ने वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद रूबी रावत को कॉल किया लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: महरौली में चौथे दिन भी गरजा DDA का बुलडोजर, लोगों ने कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ

लोगों ने तो यह भी आरोप लगाया कि जब से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद वार्ड नंबर 9 से जीते हैं उन्होंने बिल्डिंग बनाने पर रेट डबल कर दिए हैं. और ना देने पर डेमोलिशन की यह कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में नजदीक के वार्ड नंबर 8 से भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद यहां पहुंचे और उन्होंने डेमोलिशन की कार्रवाई को रुकवा तो दिया लेकिन तब तक बिल्डिंग के पिलर, लेंटर और दीवारें सब तोड़े जा चुके थे.

तस्वीर में दिख रही पांच मंजिला बिल्डिंग भी उसी जगह पर है जहां आज डेमोलिशन की कार्रवाई हुई है. चंद कदमों की दूरी पर बनी यह 5 मंजिला बिल्डिंग पर पीला पंजा तो दूर एमसीडी का हथोड़ा तक नहीं चला है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर इसी रोड पर बनी एक बिल्डिंग अवैध है तो दूसरी बिल्डिंग वैध कैसे हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः Jamia Violence Case: दिल्ली पुलिस की पुनर्विचार याचिका पर हाईकोर्ट का शरजील इमाम समेत 11 को नोटिस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.