नई दिल्ली: राजधानी के अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार की ओर से दीवाली का बड़ा तोहफा मिला है. केंद्र सरकार के कैबिनेट ने ऐलान किया कि दिल्ली की तमाम अवैध कॉलोनियों को नियमित कर दिया जाएगा यानि अब हर तरीके का विकास कार्य उन कॉलोनियों में भी हो सकेगा.
केंद्र सरकार के इस फैसले पर अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि जहां सालों से दिल्ली सरकार या एमसीडी फंड नहीं लगा पाती थी अब वहां विकास का कार्य अब आसानी से हो पाएगा.
लोगों में खुशी की लहर
दिल्ली का बुराड़ी में ज्यादातर अवैध कॉलोनियां हैं और कई बार इन कॉलोनियों को पास करने की बातें तो कही गई, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ था. हालांकि, मोदी सरकार की कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि दिल्ली की सभी अवैध कॉलोनियों को नियमित कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी की लहर है. हर किसी का कहना है कि केंद्र सरकार का यह फैसला वाकई सराहनीय है और ऐतिहासिक भी है.
करोड़ों लोगों को होगा फायदा
वहीं विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले लिया गया यह बड़ा फैसला कहीं ना कहीं वोट बैंक की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन अवैध कॉलोनियों को पास करने से इसका फायदा सीधे तौर पर दिल्ली में रह रहे करोड़ों लोगों को होगा.