नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले के गांधीनगर थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल एक नाबालिग सहित 3 बदमाशों को पकड़ा है. बजमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और (Police busted robbery gang) नकदी बरामद हुआ है.
जिले के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजीत नगर निवासी सोनू और सीलमपुर निवासी अमित के तौर पर हुई है, जबकि तीसरा साथी नाबालिग है. डीसीपी ने बताया कि रविवार रात घायल अरशद ने की तीन लड़कों ने पिटाई कर दी और नकदी, मोबाइल फोन लूट लिया. पुलिस को शिकायत मिलने आरोपियों की तलाश के लिए तुरंत हेड कांस्टेबल अंशुमित, अशोक और सुमित की एक टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया और वारदात में शामिल एक सीसीएल को भी पकड़ लिया. इनके पास से एक मोबाइल फोन और 1800 रुपये नकद भी बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपी पहले भी लूट और झपटमारी के मामलों में संलिप्त पाए गए हैं. बदमाशों ने खुलासा किया कि वे बेरोजगार हैं और पैसे की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध करने के आदी हैं. वे जल्दी पैसा कमाने के लिए लूटपाट, स्नैचिंग करते थे. दोनों नशे के भी आदी है. जांच में पता चला कि बदमाश पहले से स्नैचिंग के 8 से ज्यादा मामलों में संलिप्त रहे हैं. फिलहाल पुलिन मामले की आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप