ETV Bharat / state

Crime In Delhi: सराय रोहिल्ला में मोबाइल लूटने के विरोध पर युवक की चाकू मारकर हत्या, दो को पुलिस ने दबोचा

उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 7:39 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में युवक का लूट का विरोध करना महंगा पड़ गया. बदमाशों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. मामले में कार्रवाई करते हुए सराय रोहिल्ला पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है. मृतक का नाम अजीत बताया जा रहा है. वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला था. मृतक दिल्ली के शहजादा बाग इलकके में अपने पिता व भाई के साथ रह रहा था. जबकि मृतक की पत्नी और बच्चे गांव में रहते हैं. घटना रविवार सुबह की है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंगल से ने बताया कि रविवार सुबह 11:00 बजे सूचना मिली कि शहजादा बाग इलाके में एक युवक खून से लथपथ घायल अवस्था मे इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास पड़ा हुआ है. उसके शरीर से काफी खून बह रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद सराय रोहिल्ला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जुराब बनाने की फैक्ट्री में काम करता था.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रविवार को फैक्ट्री की छुट्टी थी. वह इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पीछे अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर आये तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर अजीत से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. उन्होंने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: इंजीनियर के घर चोरों को नहीं मिला कीमती सामान तो लौटते वक्त दे गए 500 रुपए

पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे कई सीसीटीवी खंगाले तो पुलिस को बाइक पर तीन लोग दिखाए दिए. जिनकी पहचान संदीप उर्फ टर्र और इरफान उर्फ बबलू के तौर पर हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: युवती से दोस्ती को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर हुई चाकूबाजी और फायरिंग

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में युवक का लूट का विरोध करना महंगा पड़ गया. बदमाशों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. मामले में कार्रवाई करते हुए सराय रोहिल्ला पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है. मृतक का नाम अजीत बताया जा रहा है. वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला था. मृतक दिल्ली के शहजादा बाग इलकके में अपने पिता व भाई के साथ रह रहा था. जबकि मृतक की पत्नी और बच्चे गांव में रहते हैं. घटना रविवार सुबह की है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंगल से ने बताया कि रविवार सुबह 11:00 बजे सूचना मिली कि शहजादा बाग इलाके में एक युवक खून से लथपथ घायल अवस्था मे इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास पड़ा हुआ है. उसके शरीर से काफी खून बह रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद सराय रोहिल्ला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जुराब बनाने की फैक्ट्री में काम करता था.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रविवार को फैक्ट्री की छुट्टी थी. वह इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पीछे अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर आये तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर अजीत से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. उन्होंने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: इंजीनियर के घर चोरों को नहीं मिला कीमती सामान तो लौटते वक्त दे गए 500 रुपए

पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे कई सीसीटीवी खंगाले तो पुलिस को बाइक पर तीन लोग दिखाए दिए. जिनकी पहचान संदीप उर्फ टर्र और इरफान उर्फ बबलू के तौर पर हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: युवती से दोस्ती को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर हुई चाकूबाजी और फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.