नई दिल्ली : दिल्ली की प्रशांत विहार पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे एक बटनदार चाकू, तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद की है. आरोपियों में एक नरेला थाना का घोषित बदमाश भी शामिल है. आरोपियों की पहचान अमित ऊर्फ मिती, लक्ष्य ऊर्फ अक्षय, और संजय के रूप में हुई है. तीनों आरोपी नरेला के रहने वाले हैं.
दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि क्षेत्र में स्नैचिंग, ऑटो लिफ्टिंग जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के मकसद से ऑपरेशन पराक्रम के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ पुलिस की धरपकड़ को भी तेज किया गया है. इसी क्रम में प्रशांत विहार एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें : Gamblers Arrested In Delhi: पुलिस ने 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 6 लाख कैश बरामद
बीते 17 अप्रैल को पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार तीन लोगों को आते देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक बटनदार चाकू और 3 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए. जांच के दौरान स्कूटी भी नरेला थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई. इन आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है. जिसमें पांच मामले प्रशांत विहार में दर्ज थे.
ये भी पढ़ें : मकान मालिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, तीन जालसाज गिरफ्तार