नई दिल्लीः उतरी बाहरी जिले की पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 1246 क्वार्टर बोतल अवैध शराब भी बरामद की है. यह लोग हरियाणा से लाकर दिल्ली में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे थे.
बवाना थाना पुलिस ने सेक्टर 2 डीएसआईआईडीसी में पेट्रोलिंग के दौरान जोगिंदर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है. साथ ही 150 क्वार्टर बोतल अवैध शराब भी बरामद की गई है.वहीं अलीपुर थाना पुलिस ने हरी राम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 96 क्वार्टर बोतल अवैध शराब मिली है. आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत तीन केस पहले से दर्ज हैं.
वहीं बादली थाना पुलिस ने एक सेंट्रो कार से 20 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने सेंट्रो कार को भी जब्त कर लिया है. वहीं मनीष नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कि हरियाणा के खरखौदा का रहने वाला है.
पूछताछ में जुटी पुलिस
अलग-अलग थाना पुलिस लगातार इन तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से उतरी बाहरी जिला पुलिस अवैध शराब की सप्लाई पर लगाम लगाने को लेकर तेजी से काम कर रही है. इसमें पुलिस को कई बार कामयाबी भी मिली है.