नई दिल्ली : उत्तरी जिले की पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप, रैपीडो और पेटीएम के माध्यम से नशे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजीव गुप्ता है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को अपना टारगेट बनाता था. इसके अलावा साइबर कैफे भी उसके निशाने पर होता था. दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी मामले की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी राजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 18 फरवरी शनिवार को एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्थित कमला नगर इलाके में किराए के मकान पर रह रहे, आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि राजीव गुप्ता नाम का शख्स कमला नगर इलाके में रहता है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप, रैपीडो और पेटीएम के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करता है.
साथ ही दिल्ली और नोएडा में साइबर कैफे भी उसके निशाने पर रहता है. सूचना के आधार पर उत्तरी जिला पुलिस ने मकान में रेड की जहां आरोपी रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तीन किलो गांजा, आधा किलो चरस, मेथफेटामाइन, पार्टी टेबलेट, वजन करने की मशीन ओर दो स्मार्टफोन बरामद किया गया है. आरोपी की तरफ से चलाए जा रहे रैपीडो, व्हाट्सएप और पेटीएम अकाउंट को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरे ने बरपाया कहर, 35 गाड़ियां आपस में टकराई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेट्रो सिटीज खासकर यूनिवर्सिटी केंपस इलाकों के आसपास मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का काम बड़ी तेजी से सक्रिय है. आरोपी कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं. तस्करों ने इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए मादक पदार्थ की तस्करी सोशल मीडिया के माध्यम से करने लगा. इन्होंने नेटवर्किंग का सहारा लेते हुए अपने काम को बढ़ाया. वह ऐसे साइबर कैफे पर भी नजर रखते हैं, जहां पर बड़ी संख्या में छात्रों का आना-जाना होता है ताकि उन्हें अपना टारगेट आसानी से बना सकें. पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें : गोलियों की आवाज से थर्राया इलाका, पैसे के लेनदेन को लेकर लड़के ने चलाई गोली