ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केस: सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ, क्रास एक्जामिनेशन से सामने आएगी सच्चाई

दिल्ली कंझावला हिट एंड रन मामले(Delhi Kanjhawala hit and run case) में शनिवार का दिन बेहद अहम हो सकता है. पुलिस सच सामने लाने के लिए सभी आरोपियों का क्रॉस एक्जामिनेशन कर सकती है. इसके तहत पुलिस आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.

All accused may be cross examined
All accused may be cross examined
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित हिट एंड रन मामले (Kanjhawala hit and run case) में शनिवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की. इससे पहले बयान में आरोपियों ने अलग अलग बातें कही थीं, जिनमें से कुछ विरोधाभाषी थीं. अब पुलिस सच्चाई उगलवाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है.

इस मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है. पुलिस ने शुरू में बताया था कि कुल 5 लोग इस मामले में आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो और आरोपी शामिल हैं, यानी कुल सात आरोपी हो गए.

छठा आरोपी आशुतोष को बताया गया, जिसकी बलेनो कार है. इसी से अंजलि को तकरीबन 13 किलोमीटर तक घसीटा गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सातवां नाम अंकुश का जोड़ा गया. अंकुश पहले से आरोपी अमित का भाई बताया जा रहा है. अंकुश ने पूरी वारदात जानने के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपियों को सलाह दी थी कि वह ड्राइवर का नाम चेंज कर दे, क्योंकि अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. आरोपियों ने अमित की जगह दीपक को गाड़ी का चालक बताया था. पुलिस ने शुक्रवार को इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में सभी सातों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

इनसे पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कई जगहों पर इनके बयानों में विरोधाभाष देखने को मिला है. संभावना है कि अब पुलिस सभी आरोपियों को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर करेगी, जिससे साफ हो सके कि कौन झूठ बोल रहा है और किसकी बात में सच्चाई है. पूरे मामले में कड़ी दर कड़ी नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं. ऐसे में आरोपियों को एक साथ बैठा कर उनके बयान लिए जा सकते हैं. पुलिस ने सवालों की एक फेहरिस्त भी तैयार की है, जिसके आधार पर इन सभी आरोपियों से शनिवार को पूछताछ हो सकती है. साथ ही साथ अंजली की दोस्त निधि भी मामले में अहम कड़ी है. जिससे पुलिस की टीम पहले भी पूछताछ कर चुकी है. अब Cross-Examination के लिए दोबारा निधि को बुलाया गया है.

डीसीपी हरेंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों का क्रॉस एग्जामिनेशन और एक साथ बैठाकर भी पूछताछ जारी है. मामले में जो कुछ भी साझा करना होगा, वरिष्ठ अधिकारी उसकी जानकारी देंगे. बता दें कि सुरक्षा कारणों से कंझावला केस के आरोपियों से जिले से बाहर पूछताछ चल रही है.

फिलहाल पुलिस की 18 टीमें इस मामले में जांच और पूछताछ में जुटी है. उस सभी आरोपियों से पूछताछ के साथ साथ क्रॉस एग्जामिनेशन का दौर भी शनिवार से शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कंझावला केस: 7वें आरोपी अंकुश खन्ना ने पुलिस में किया सरेंडर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित हिट एंड रन मामले (Kanjhawala hit and run case) में शनिवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की. इससे पहले बयान में आरोपियों ने अलग अलग बातें कही थीं, जिनमें से कुछ विरोधाभाषी थीं. अब पुलिस सच्चाई उगलवाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है.

इस मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है. पुलिस ने शुरू में बताया था कि कुल 5 लोग इस मामले में आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो और आरोपी शामिल हैं, यानी कुल सात आरोपी हो गए.

छठा आरोपी आशुतोष को बताया गया, जिसकी बलेनो कार है. इसी से अंजलि को तकरीबन 13 किलोमीटर तक घसीटा गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सातवां नाम अंकुश का जोड़ा गया. अंकुश पहले से आरोपी अमित का भाई बताया जा रहा है. अंकुश ने पूरी वारदात जानने के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपियों को सलाह दी थी कि वह ड्राइवर का नाम चेंज कर दे, क्योंकि अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. आरोपियों ने अमित की जगह दीपक को गाड़ी का चालक बताया था. पुलिस ने शुक्रवार को इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में सभी सातों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

इनसे पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कई जगहों पर इनके बयानों में विरोधाभाष देखने को मिला है. संभावना है कि अब पुलिस सभी आरोपियों को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर करेगी, जिससे साफ हो सके कि कौन झूठ बोल रहा है और किसकी बात में सच्चाई है. पूरे मामले में कड़ी दर कड़ी नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं. ऐसे में आरोपियों को एक साथ बैठा कर उनके बयान लिए जा सकते हैं. पुलिस ने सवालों की एक फेहरिस्त भी तैयार की है, जिसके आधार पर इन सभी आरोपियों से शनिवार को पूछताछ हो सकती है. साथ ही साथ अंजली की दोस्त निधि भी मामले में अहम कड़ी है. जिससे पुलिस की टीम पहले भी पूछताछ कर चुकी है. अब Cross-Examination के लिए दोबारा निधि को बुलाया गया है.

डीसीपी हरेंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों का क्रॉस एग्जामिनेशन और एक साथ बैठाकर भी पूछताछ जारी है. मामले में जो कुछ भी साझा करना होगा, वरिष्ठ अधिकारी उसकी जानकारी देंगे. बता दें कि सुरक्षा कारणों से कंझावला केस के आरोपियों से जिले से बाहर पूछताछ चल रही है.

फिलहाल पुलिस की 18 टीमें इस मामले में जांच और पूछताछ में जुटी है. उस सभी आरोपियों से पूछताछ के साथ साथ क्रॉस एग्जामिनेशन का दौर भी शनिवार से शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कंझावला केस: 7वें आरोपी अंकुश खन्ना ने पुलिस में किया सरेंडर

Last Updated : Jan 7, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.