नई दिल्ली: राजधानी के सबसे बड़े व्यापारी संगठन में से एक कैट के व्यापारी संगठन ने आज अपने पूरे डेलिगेशन के साथ नेता सदन योगेश वर्मा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. व्यापारियों ने सभी समस्याओं के मुद्दे पर आज नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा से बातचीत की.
दरअसल राजधानी दिल्ली में व्यापारियों को वर्तमान समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए बैठक में सफाई कर, कन्वर्जन चार्ज, कमर्शियल टैक्स और डी-सीलिंग के मुद्दे पर व्यापारियों ने स्पष्ट तौर पर अपनी बात रखी. साथ ही नेता सदन योगेश वर्मा से इन सभी समस्याओं का समाधान व्यापारियों के हित में जल्द से जल्द किए जाने की अपील की.
व्यापारियों ने खुलकर रखी अपनी राय
बैठक के अंदर कैट के डेलिगेशन ने ना सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं को संपूर्ण रूप से रखा बल्कि सफाई कर के रूप में लगाए गए नए टैक्स को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. साथ ही ये भी कहा कि कन्वर्जन चार्ज सभी व्यापारी भरने के लिए तैयार हैं. व्यापारियों ने कन्वर्जन चार्ज के नियमों में बदलाव के लिए कुछ सुझाव भी दिए.
कैट के डेलिगेशन ने वर्तमान समय में राजधानी दिल्ली के अंदर व्यापारियों की परेशानी को लेकर नेता सदन योगेश वर्मा से मुलाकात की. जिसमें सबसे अहम मुद्दा सफाई कर, कन्वर्जन चार्ज, कमर्शियल टैक्स और डी-सीलिंग को लेकर था.
व्यापारियों को नेता सदन योगेश वर्मा ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द निकाला जाएगा. नेता सदन के साथ हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद व्यापारी अपनी समस्या के समाधान को लेकर आश्वस्त दिखें.