नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की जनता की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. पहले मानसून की बारिश और अब जलभराव की गंभीर समस्या से दिल्ली वाले दो-चार हो रहे हैं. वहीं अब जल जनित बीमारियां लोगों को परेशान करने लगी है.
इसी बीच आज दिल्ली की तीनों नगर निगम के मेयर ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाअभियान चलाने की घोषणा की. यह महाअभियान दिल्ली की तीनों नगर निगम एक साथ मिलकर 25 अगस्त से चलाने जा रही हैं और 30 सितंबर तक यह महाअभियान चलाया जाएगा.
इस महाअभियान की विशेष बात यह है कि इसमें दिल्ली भाजपा के सभी आठों विधायक, सातों सांसद और बड़े नेता दिल्ली की जनता को जल जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे.