नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी इलाके में दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की होलिका दहन की. केजरीवाल सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं ने रोष प्रकट किया. इस दौरान दिल्ली भाजपा के जिला अध्यक्ष, बीजेपी प्रवक्ता व मंडल अध्यक्ष सहित दर्जनों पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
AAP के खिलाफ जमकर नारेबाजी: पूर्व मुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. बुराड़ी विधानसभा में भी होली के महापर्व को भाजपा ने राजनीतिक रंग देते हुए आप नेताओं का होलिका दहन किया. होलिका दहन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जितेंद्र जैन के पुतले जलाए गए और लाठियां बरसाकर विरोध प्रकट किया गया.
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एक भ्रष्टाचारी पार्टी है. इस पार्टी ने सत्ता में आने के लिए लोकपाल बिल को लेकर आंदोलन किया और जनता को विकास के सपने दिखाए, लेकिन सत्ता में विराजमान होने के बाद राजधानी में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. जिस तरीके से सिसोदिया भ्रष्टाचार के चलते आज जेल में बंद हैं. ठीक उसी तरीके से दिल्ली के मुखिया पर भ्रष्टाचार के खुलासे होना अभी बाकी है. उम्मीद है कि वह जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
बीजेपी ने बुराड़ी विधायक संजीव झा पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि बुराड़ी विधानसभा में विकास के नाम पर विधायक बनने वाले विधानसभा से ही गायब रहते हैं. यहां जगह-जगह गलियां व नालियां टूटी हुई है, जिसकी वजह से लोग समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या का समाधान कराने में वह विफल हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi liquor Scam: मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल, विपश्यना के लिए मेडिटेशन सेल में रहेंगे
गौरतलब है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया के ऊपर शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे और उनको केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद से राजधानी दिल्ली की राजनीति गरमा गई है और भाजपा लगातार केजरीवाल को टारगेट कर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Shahnawaz Hussain: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने FIR दर्ज करने का निर्देश किया निरस्त